ग्रेटर नोएडा. भारत के अग्रणी और AACSB मान्यता प्राप्त बिजनेस स्कूल, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (BIMTECH) ने शैक्षणिक वर्ष 2026-28 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। संस्थान ने अपने चार प्रमुख पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कार्यक्रमों (PGDM) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
मुख्य बिंदु: एक नज़र में
- प्रोग्राम: PGDM, PGDM (IBM), PGDM (IB), और PGDM (RM)।
- आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2026।
- प्लेसमेंट हाइलाइट्स: पिछले वर्ष का उच्चतम पैकेज (CTC) ₹22 लाख तक रहा।
- योग्यता: ग्रेजुएशन (न्यूनतम 50%) + CAT/XAT/GMAT/CMAT स्कोर।
प्रमुख पाठ्यक्रम और सीटें
BIMTECH द्वारा प्रस्तावित सभी प्रोग्राम AICTE से मान्यता प्राप्त और MBA के समकक्ष हैं। सीटों का विवरण इस प्रकार है:
- PGDM: 300+45 सीटें
- PGDM (इंटरनेशनल बिजनेस – IB): 60 सीटें
- PGDM (इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट – IBM): 60 सीटें
- PGDM (रिटेल मैनेजमेंट – RM): 60 सीटें
योग्यता और चयन प्रक्रिया
इन पाठ्यक्रमों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री है। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास CAT 2025, XAT 2026, GMAT 2024-26 या CMAT 2026 का वैध स्कोर होना अनिवार्य है। इंश्योरेंस (IBM) और रिटेल मैनेजमेंट (RM) के लिए MAT 2025-26 के स्कोर को भी स्वीकार किया जाएगा।
शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड
पिछले शैक्षणिक सत्र में संस्थान के छात्रों को बेहतरीन पैकेज मिले हैं:
- PGDM: ₹22 लाख (Highest CTC)
- PGDM (IB & RM): ₹16.42 लाख (Highest CTC)
- PGDM (IBM): ₹14.50 लाख (Highest CTC)
मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति
संस्थान शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए ‘स्वर्गीय बसंत कुमार बिड़ला प्रवेश मेरिट छात्रवृत्ति’ भी प्रदान करता है। CAT/XAT में 95 परसेंटाइल से ऊपर लाने वालों को ₹3 लाख, 90-94.9 परसेंटाइल वालों को ₹2 लाख और 85-89.9 परसेंटाइल लाने वालों को ₹1 लाख की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
निदेशक का संदेश
BIMTECH की निदेशक डॉ. प्रबीना राजीब ने कहा, “8000 से अधिक पूर्व छात्रों (Alumni) के नेटवर्क और मजबूत उद्योग संबंधों के साथ, BIMTECH आपके पेशेवर भविष्य को संवारने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। हमारा पाठ्यक्रम उद्योग की मांग के अनुरूप तैयार किया गया है, जो छात्रों को वैश्विक नेतृत्व के लिए तैयार करता है।”
Corporate Post News