बुधवार, सितंबर 17 2025 | 03:40:21 AM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / आठवीं पास भी घर पर खोल सकते हैं पोस्ट ऑफिस, होगा मोटा मुनाफा

आठवीं पास भी घर पर खोल सकते हैं पोस्ट ऑफिस, होगा मोटा मुनाफा

जयपुर। अगर आप कम से कम आठवीं कक्षा तक पढ़े हैं और रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं तो फिर पोस्ट ऑफिस के जरिए अपना बिजनेस खोल सकते हैं। डाक विभाग ने पोस्टल फ्रेंचाइजी स्कीम को लॉन्च (Postal department launched postal franchise scheme) कर रखा है, जिसके जरिए आपको बंपर कमाई होगी।

औसतन 50 हजार की कमाई

आप ऐसी जगह पर पोस्ट ऑफिस को खोल सकते हैं, जहां पर इसकी सुविधा नहीं हैं। यह जगह गांव-कस्बों के अलावा छोटे बड़े शहरों में भी हो सकती है। इस पोस्ट ऑफिस के जरिए लोग हर महीने औसतन 50 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं। जबकि पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए केवल पांच हजार रुपये जमानत के तौर पर जमा करने होंगे।

घर पर भी शुरू कर सकेंगे बिजनेस

इंडिया पोस्ट ने लोगों को सहुलियत देते हुए कहा है कि दुकान न होने पर लोग अपने घर में भी इस तरह की फ्रेंचाइजी (Will be able to start business at home as well) खोल सकते हैं। इसके लिए फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति के घर में इतनी जगह होनी चाहिए जहां से वो इस तरह की फ्रेंचाइजी को आसानी से ऑपरेट कर सके और पब्लिक को भी किसी तरह की दिक्कत न हो। आइए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस खोलकर आपको कैसे मोटी कमाई होगी।

कैसे होती है कमाई

  • पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी से कमाई कमीशन पर होती है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस की तरफ से मिलने वाले प्रोडक्ट और सर्विस दी जाती है। इन सभी सर्विस पर कमीशन दिया जाता है।
  • रजिस्टर्ड आर्टिकल्स की बुकिंग पर तीन रुपये
  • स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स की बुकिंग पर पांच रुपये
  • 100 से 200 रुपये के मनी ऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपये
  • 200 रुपये से ज्यादा के मनी ऑर्डर पर पांच रुपये
  • हर माह रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट के 1000 से ज्यादा बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन
  • पोस्टेज स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर सेल अमाउंट का पांच फीसदी
  • रेवेन्यू स्टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्टांप्स आदि की बिक्री समेत रिटेल सर्विसेज पर पोस्टल डिपार्टमेंट को हुई कमाई का 40 फीसदी

Check Also

Proposed GST slab of 35 percent will hinder development

35 प्रतिशत का प्रस्तावित जीएसटी स्लैब होगा विकास में बाधक

नई दिल्ली – सरकार ने 2017 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लाकर ऐतिहासिक टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *