मुंबई। अग्रणी हाइपरमार्केट शृंखला बिग बाजार ‘एंड ऑफ डिकेड सेल की शुरूआत हुई। एक जनवरी तक चलने वाली इस सेल में ग्राहकों को दस साल पहले की कीमतों पर सामान खरीदने का आखिरी मौका मिल रहा है। सेल में खाद्य, रोजमर्रा की सामग्री, होम फर्निशिंग्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, होमवेयर, लगेज, स्टेशनरी, खिलौने, फैशन जैसी सभी श्रेणियों में खास पेशकश होंगी, जहां 2009 की कीमतों पर सामान मिलेगा।
कोटक महिंद्रा कार्ड पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्तछूट
बिग बाजार के मुख्य कार्य अधिकारी सदाशिव नायक ने बताया कि बिग बाजार ग्राहकों को उनके पसंदीदा ब्रांड बिग बाजार के साथ समझदारी और किफायती भरी खरीदारी का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करते हैं। कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड इस्तेमाल करने वाले कम से कम 3000 रुपए की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्तछूट पा सकते हैं।
Corporate Post News