बुधवार, जनवरी 28 2026 | 07:50:27 PM
Breaking News
Home / राजकाज / Finance Ministry का सार्वजनिक बैंक-मैनेजमेंट पर सख्त रुख
Government will sell stake in six banks!

Finance Ministry का सार्वजनिक बैंक-मैनेजमेंट पर सख्त रुख

New delhi. Finance Ministry ने सार्वजनिक बैंक-मैनेजमेंट पर सख्त रुख अपना लिया है। अब हर बैंक को निर्देश दिया गया है कि यदि किसी बैंक के शीर्ष अधिकारी — चाहे डायरेक्टर हों या बोर्ड-स्तरीय नियुक्त — के खिलाफ कोई “अव्यवहार / आपत्तिजनक सूचना / आरोप” हो, तो उसे तुरंत उन बैंकिंग और नियामक संस्थाओं को रिपोर्ट करना होगा।

इस कदम की पृष्ठभूमि में UCO Bank का नाम है। बैंक के MD & CEO Ashwani Kumar के खिलाफ CBI द्वारा धोखाधड़ी का चार्जशीट दायर होने के बावजूद, वे अब भी पद पर बने हुए थे — जिसे इस नई गाइडलाइन के तहत लेकर सख्त कार्रवाई का रास्ता खुल गया है।
हम देखते हैं कि यह कदम बैंकिंग सेक्टर में पारदर्शिता, जवाबदेही और कॉर्पोरेट-गवर्नेंस सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Check Also

Govt Notice To X: ‘नहीं हटाया तो’, एलन मस्‍क की X को नोट‍िस के साथ सरकार की कड़ी चेतावनी, 72 घंटे में करना है ये काम

भारत सरकार ने एलन मस्क के ‘एक्स’ को AI-जेनरेटेड अश्लील सामग्री हटाने का कड़ा नोटिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *