मंगलवार, अक्तूबर 21 2025 | 06:04:31 PM
Breaking News
Home / बाजार / Flipkart Big Billion Days Sale 2021 में इन चीजों पर मिलेगा 80% तक का डिस्काउंट

Flipkart Big Billion Days Sale 2021 में इन चीजों पर मिलेगा 80% तक का डिस्काउंट

jaipur. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक बार फिर सेल आने वाली है. कपंनी ने साल की सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल बिग बिलियन डेज सेल 2021 (Big Billion Days Sale 2021) का ऐलान कर दिया है. फिलहाल, इस सेल की तारीखों का खुलासा नहीं किया गया है. मगर फ्लिपकार्ट (Flipkart) की तरफ से उन प्रोडक्ट्स की एक झलक पेश की गई है, जिन पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा. बता दें कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, डिवाइसेस, फैशन और होम प्रोडक्ट्स की कुछ ऐसी कैटेगरी हैं, जिन पर बिग बिलियन डेज सेल 2021 (Big Billion Days Sale 2021) के दौरान भारी छूट दी जाएगी.

खास बात यह है कि फ्लिपकार्ट ने पेटीएम वॉलेट जैसी UPI सर्विस और कार्ड कैशबैक ऑफर देने के लिए ICICI बैंक और Axis बैंक के साथ साझेदारी की है. फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 12, iPhone 12 mini और iPhone SE पर बंपर छूट मिलने वाली है. बता दें कि फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 सीरीज पहले से डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. इसके अलावा बिग बिलियन डेज के दौरान सैमसंग, ओप्पो और वीवो के स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा.

– Intel पावर्ड लैपटॉप्स पर 40% का डिस्काउंट
– TWS ईयरबड्स पर 60% की छूट
– स्मार्टवॉच पर फ्लैट 70% की छूट
– साउंडबार पर 80% की छूट
– इसके अलावा अन्य लैपटॉप्स पर भी छूट दी जाएगी.
– हेल्थकेयर डिवाइस और पावर बैंक जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80% तक की छूट
– टीवी और अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइसेस पर 80% डिस्काउंट
– कपड़ों पर 60 से 80% तक की छूट
– होम और किचन कैटेगरी के साथ-साथ ग्रूमिंग किट, खिलौने, फूड्स और मेकअप के सामान की शुरुआती मात्र 99 रुपए की कीमत से होगी.
– इसके अलावा फ्लिपकार्ट के स्मार्ट अप्लायंसेज, फर्नीचर, ग्रूमिंग अप्लायंसेज और खिलौनों पर 80% तक की छूट दी जाएगी.

 

Check Also

अर्था ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड को डिस्ट्रेस्ड डेट निवेश से 6 गुना रिटर्न

मुंबई. अर्था ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड (Artha Global Opportunities Fund), जो GIFT सिटी (गांधीनगर) में स्थानांतरित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *