सोमवार, जनवरी 12 2026 | 09:17:10 AM
Breaking News
Home / बाजार / डाइनआउट का ग्रेट इंडियन रेस्तरा फेस्टिवल
Great Indian Restaurant Festival of Dineout

डाइनआउट का ग्रेट इंडियन रेस्तरा फेस्टिवल

नई दिल्ली। डाइनिंग आउट (Dining out) और रेस्तरा टेक सोल्यूशन प्लेटफॉर्म डाइनआउट (Restaurant Tech Solution Platform Dineout) ने एन्युअल रेस्तरा फेस्टिवल डाइनआउट ग्रेट इंडियन रेस्तरा फेस्टिवल (Annual Restaurant Festival Dineout Great Indian Restaurant Festival) के 6वें एडिशन की घोषणा की। यह 31 मार्च तक 20 प्रमुख शहरों में 10,000 रेस्तरा में लागू होगा। इस फेस्टिवल में कान्हा (Kanha), कबाब्स एंड करीस (Kababs & Curries), द बीबीक्यू कंपनी (The BBQ Company), तन-सुख (Tan-Sukh), एस्टेरिया (Asteria), फोर्ट (Fort), पिज्जा हट (Pizza Hut), बर्गर किंग (Burger King), बारबेक्यू नेशन (Barbecue Nation), कैफे दिल्ली हाइट्स (Cafe Delhi Heights) और भी अन्य। डाइनआउट (Restaurant Tech Solution Platform Dineout) का उद्देश्य यूजर्स को जीआईआरएफ  के साथ भोजन करने के लिए एक बार फिर रेस्तरा आने की शुरुआत करने और रेस्तरा इंडस्ट्री को मजबूती प्रदान करने में मदद करना है।

50 प्रतिशत छूट की घोषणा

डाइनआउट (Restaurant Tech Solution Platform Dineout) के सीईओ अंकित मेहरोत्रा (dineout CEO Ankit Mehrotra) ने कहा कि हमारा सबसे बड़ा मुद्दा यूजर्स को हमारे द्वारा की गई 50 प्रतिशत छूट की घोषणा से अवगत कराना है। हमारे सदस्य डाइनआउट (Restaurant Tech Solution Platform Dineout) पर भारत के 10,000 से अधिक रेस्तरा में डाइनिंग बिल पर अतिरिक्त बचत करने के रूप में लाभ उठा सकते हैं और साथ ही साथ इंटरमाइल्स का भी लाभ उठा सकते हैं।

वित्त मंत्रालय ने मांगा अधिक लाभांश

Check Also

Punjab & Haryana High Court cancels bail order granted to judge's relative

Punjab & Haryana High Court ने रद्द किया जज के रिश्तेदार को दिया गया जमानत आदेश

New Delhi. Punjab & Haryana High Court (P&H HC) ने उस फैसले को रद्द कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *