शनिवार, अक्तूबर 25 2025 | 09:41:50 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / हायर ने किया एन्ड्रॉयड टीवी सीरीज का विस्तार
Haier expanded Android TV series

हायर ने किया एन्ड्रॉयड टीवी सीरीज का विस्तार

नई दिल्ली। होम अप्लायंसेस एवं कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी हायर (Home Appliances and Consumer Electronics Company haier) ने अपनी गूगल सर्टिफाइड एन्ड्रॉयड एलईडी टीवी सीरीज के विस्तार की घोषणा की। के-सीरीज के इन नए टीवी में क्रमश: 108 सेमी (43), 127 सेमी (50), 146 सेमी (58), 165 सेमी (65) और 190 सेमी (75) की स्क्रीन साइज उपलब्ध होगी। ऑल-स्क्रीन, बेेललेस डिस्प्ले के कारण इस सीरीज का डिजाइन बहुत स्लिम व स्टाइलिश है, जिस पर बिल्कुल जीवंत एवं क्रिस्टल क्लियर विज्युअल्स प्राप्त होते हैं।

टीवी को ब्लूटूथ वॉयस कंट्रोल रिमोट एवं एंड्रॉयड टीवी मोबाइल एप्लीकेशन

हायर अप्लायंसेस इंडिया (haier Appliances India) के प्रेसिडेंट एरिक ब्रैगेंजा (President Eric Braganza) ने बताया कि हायर की उन्नत प्रौद्योगिकी से प्रेरित, 4के एचडीआर टेलीविजन सीरीज में एआई के साथ लेटेस्ट एन्ड्रॉयड 9.0 वर्जन सर्टिफिकेशन है और यह सभी स्मार्ट डिवाइसेस के लिए आईओटी हब के रूप में काम कर सकता है, जिससे यूजर्स अपनी कनेक्टेड डिवाइस सुगमता से नैविगेट कर कंट्रोल कर सकते हैं। इस सीरीज में फ्रंट-लाइन इनोवेशन एवं गूगल असिस्टैंट हैं, जिसके द्वारा यूजर टीवी को अपनी वॉयस कमांड से नैविगेट कर सकते हैं। इसके अलावा, टीवी को ब्लूटूथ वॉयस कंट्रोल रिमोट एवं एंड्रॉयड टीवी मोबाइल एप्लीकेशन (Android tv mobile application) द्वारा भी चलाया जा सकता है।

हायर इंडिया की सबसे विशाल 5 स्टार शृंखला पेश

Check Also

BMW Motorrad का जश्न – भारत में BMW S 1000 RR की 1,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी

सुपरबाइक का सुपरहिट सफर: रेसिंग प्रेमियों की पहली पसंद बनी BMW S 1000 RR गुरुग्राम. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *