मुंबई। म्यूचुअल फंड निवेशकों के बीच पिछले कुछ समय में बैलेंस्ड एडवांटेज कैटेगरी एक लोकप्रिय निवेश के उत्पाद के रूप में उभरा है। इसका कारण यह है कि बैलेंस्ड फंड में यह क्षमता होती है कि वे बाजार के मूल्यांकन के आधार पर इक्विटी और डेट में सभी चक्रों में निवेश करते हैं। इसी वजह से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने रिटर्न के मामले में निफ्टी को पीछे छोड़ दिया है। अर्थलाभ डॉट कॉम द्वारा जुटाए गए 25 सितंबर 2019 तक के आंकड़ों के मुताबिक आईप्रू बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने एक साल में 9.23 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में 8.40 फीसदी और 10 साल में 11.60 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी 50 टीआरआई बेंचमार्क ने 4.7 फीसदी, 9.01 और 10.05 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Corporate Post News