नई दिल्ली. पिछले साल हॉट 10 प्ले की जबर्दस्त सफलता के बाद ट्रांसियॉन ग्रुप के ब्रैंड इनफिनिक्स ने अपने बजट में फिट बैठने वाले फुली लोडेड स्मार्टफोन सेग्मेंट में नई लॉन्चिंग की है। नया मेहमान हॉट 12 प्ले युवाओं और नए जमाने के यूजर्स को बिना किसी रोकटोक के शानदार मनोरंजन प्रदान करेगा। यह 8499 रुपए में फ्लिपकार्ट पर 30 मई से ब्रिी के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम/64जीबी की मेमोरी के साथ मिलता है।
Corporate Post News