गुरुवार, मई 01 2025 | 04:55:34 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / खान एकेडमी इंडिया में स्वाति वासुदेवन राष्ट्रीय निदेशक नियुक्त
khan-academy-india-appoints-swati-vasudevan-as-national-director

खान एकेडमी इंडिया में स्वाति वासुदेवन राष्ट्रीय निदेशक नियुक्त

नई दिल्ली. शुल्क, विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने वाले ऑनलाइन शिक्षा के एक गैर-लाभकारी प्लैटफॉर्म, खान एकेडमी इंडिया (Khan Academy India) ने स्वाति वासुदेवन (Swati Vasudevan) को भारत में अपना राष्ट्रीय निदेशक नियुक्त किया है। रणनीति और संगठनात्मक परिवर्तन में दो दशकों से अधिक अनुभव के साथ, वे भारत में परिचालन की देख-रेख करेंगी और भारत में खान एकेडमी के विकास को गति प्रदान करने का उत्तरदायित्व उनके कंधों पर होगा।

गैर-लाभकारी और लाभकारी क्षेत्रों में 25 वर्षों का अनुभव

स्वाति को गैर-लाभकारी और लाभकारी दोनों क्षेत्रों में नेतृत्व का 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। स्वाति ने गेट्स फाउंडेशन इंडिया कंट्री ऑफिस में सी.ओ.ओ. के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं और एक संस्थापक सी.ई.ओ. के तौर पर एक स्नातक स्तर की शैक्षणिक संस्था, इंडियन स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी की सह-स्थापना की है और उसका प्रबंधन किया है। उन्होंने एडटेक और हेल्थ-टेक के क्षेत्र में स्टार्टअप्स को सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया है।

फील्ड इंजीनियर के रूप में करियर शुरू

स्वाति ने एक फील्ड इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया, श्लमबर्गर के साथ तेल के कुँओं पर काम किया और सुदूर पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अमेरिका में कई देशों में 10 वर्षों तक काम किया। उन्होंने मैकिन्सी, श्नाइडर इलेक्ट्रिक और स्लीप नंबर के लिए काम किया है। वे आई. आई. टी. दिल्ली से शिक्षित एक इंजीनियर हैं और शिकागो बूथ से एम.बी.ए. की पढाई की है।

Check Also

जेईई मेन 2025 परिणाम : टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स

एलन कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 परफेक्ट स्कोर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *