शनिवार, मई 03 2025 | 08:53:02 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / लेविस ने दिलजीत दोसांझ को बनाया अपना ग्लोबल ब्राण्ड अम्बेसडर
Levis signs Diljit Dosanjh as its global brand ambassador

लेविस ने दिलजीत दोसांझ को बनाया अपना ग्लोबल ब्राण्ड अम्बेसडर

लेविस के क्रिएटिव पावरहाउस लाईन-अप में शामिल होने वाले पहले पंजाबी कलाकार

नई दिल्ली. लेविस ब्राण्ड ने विश्वस्तरीय आइकन दिलजीत दोसांझ को अपना नया अम्बेसडर बनाने की घोषणा की है। म्युज़िक, सिनेमा और स्टाइल के नियमों को नया आयाम देने के लिए विख्यात दिलजीत लेविस के साथ जुड़ने वाले पहले पंजाबी कलाकार हैं, जो ब्राण्ड की रचनात्मक प्रतिभा की बढ़ती कम्युनिटी में शामिल हो गए हैं। अपने रिकॉर्ड तोड दिल-लुमिनाटी टूर और इतिहास रचने वाले कोचेला डेब्यु के बाद यह साझेदारी लेविस के सदाबहार आकर्षण को दिलजीत की अग्रणी यात्रा के साथ जोड़ती है। विभिन्न सीमाओं और वर्गों को एक दूसरे के साथ जोड़ने की दिलजीत की अनूठी क्षमता से प्रेरित यह साझेदारी, स्व-अभिव्यक्ति के लिए लेविस ब्राण्ड की भूमिका को दर्शाती है।

 

पंजाबी सिनेमा में शुरूआती हिट्स से लेकर बिलबोर्ड सोशल 50 तक दिलजीत की कहानी बिंदास विकल्पों से जुड़ी है, ठीक उस ब्लू जीन्स की तरह जो पिछले 170 सालों से समय की कसौटी पर खरी उतरती रही है। ‘‘जिस तरह से लेविस हेरिटेज और आधुनिक स्टाइल का संयोजन लाता रहा है, वह मुझे हमेशा से पसंद है।’ दिलजीत दोसांझ ने कहा। ‘‘डेनिम मेरे लिए आम परिधानों से कहीं बढ़कर है- यह स्टेटमेन्ट है। लेविस के साथ जुड़ना परफेक्ट फिट जैसा महसूस होता है।’

अमीशा जैन, मैनेजिंग डायेरक्टर एवं एसवीपी, साउथ एशिया, मिडल ईस्ट, अफ्रीका और नॉन-ईयू- लिवाई स्ट्रॉस एण्ड कंपनी ने कहा, ‘‘दिलजीत दोसांझ का व्यक्तित्व लेविस की प्रगतिशील भावना से मेल खाता है। उनकी यात्रा हमारे ब्राण्ड के दृष्टिकोण की तरह है, जो संगीत, फैशन एवं संस्कृति के माध्यम से स्व-अभिव्यक्ति को सक्षम बनाते हैं। हम एक साथ मिलकर सही मायनों में कुछ खास करने के लिए तैयार हैं।’ इस साझेदारी के तहत लेविस की विस्तृत होती मैन्सवियर रेंज को दर्शाया जाएगा, जिसमें ऑन-ट्रैंड नई लूज़ एवं रिलेक्स फिट शामिल हैं, यह कलेक्शन दिलजीत दोसांझ के अनूठे स्टाइल को भी प्रदर्शित करेगा। यह प्रतिष्ठित साझेदारी संस्कृति, स्टाइल एवं संगीत को नया आयाम देने की साझा यात्रा की नई शुरूआत है।

Check Also

Alia Bhatt's brand 'ed-a-Mamma' launches its first store in Bengaluru

अलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ का बेंगलुरु में पहला स्टोर लॉन्च

रिलायंस रिटेल के साथ पार्टनरशिप में भारत में चौथा स्टोर बेंगलुरु.  फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *