New delhi. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त कदम उठाते हुए इस साल 3.02 करोड़ फर्जी IRCTC अकाउंट बंद कर दिए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि तत्काल टिकट बुकिंग में OTP आधारित वेरिफिकेशन लागू करने के बाद सिस्टम में बड़ा सुधार देखने को मिला है। उनके अनुसार, इस कदम से लगभग 65% मामलों में गड़बड़ी और दलाली पर रोक लगी है।
रेल मंत्री ने कहा कि फर्जी अकाउंट्स के जरिए एजेंट और बिचौलिए बड़ी संख्या में तत्काल टिकट बुक कर आम यात्रियों को नुकसान पहुंचा रहे थे। OTP व्यवस्था लागू होने से अब केवल वास्तविक यूजर्स ही टिकट बुक कर पा रहे हैं, जिससे पारदर्शिता बढ़ी है और आम यात्रियों को तत्काल टिकट मिलने की संभावना पहले से कहीं बेहतर हुई है। रेलवे आने वाले समय में डिजिटल सुरक्षा और मजबूत करने के लिए और तकनीकी उपाय अपनाने की तैयारी में है।
Corporate Post News