सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 05:35:40 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / मेलोरा का वेलेंटाइन डे कलेक्शन लॉन्च

मेलोरा का वेलेंटाइन डे कलेक्शन लॉन्च

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी ज्वेलरी ब्रांड मेलोरा (Melora’s) ने हाल ही में अपने वैलेंटाइन डे कलेक्शन (Valentine’s Day collection launched) का अनावरण किया है।  यह 5 से 15 हजार रुपए की कीमत में उपलब्ध होगी। मेलोरा की सीईओ सरोजा येरामिल्ली ने कहा कि मेलोरा के पास वर्तमान में 7000 से अधिक लाइट वेट ज्वेलरी है।

ऑटम/विंटर 2019 कलेक्शन लॉन्च

ब्रांड ने हाल ही में अपना ऑटम/विंटर 2019 कलेक्शन लॉन्च किया है और हर हफ्ते 75 से अधिक डिजाइन पेश करने वाला यह एकमात्र ब्रांड है। मेलोरा भारत में एकमात्र ब्रांड है जो मौजूदा ट्रेंड्स के हिसाब से आभूषण बनाती है। लगभग 70 प्रतिशत कलेक्शन की कीमत 30,000 रुपए से नीचे है और 5 से 7 दिनों के भीतर शिपिंग के माध्यम से तेजी से डिलिवरी का ऑप्शन भी मौजूद है।

Check Also

वन्यजीवों के लिए अनंत अंबानी का ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’, ‘वनतारा’ को अंतरराष्ट्रीय पहचान

अनंत अंबानी, यह प्रतिष्ठित अमेरिकी अवॉर्ड पाने वाले सबसे युवा और पहले एशियाई बने, आयोजकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *