रविवार, अगस्त 03 2025 | 06:45:42 PM
Breaking News
Home / बाजार / इनकम टैक्स और टीडीएस से जुड़े ये हैं सभी जरूरी पासवर्ड फॉर्मेट

इनकम टैक्स और टीडीएस से जुड़े ये हैं सभी जरूरी पासवर्ड फॉर्मेट

नई दिल्ली: विभिन्न सरकारी वेबासाइट्स से डाउनलोड किए गए पीडीएफ को खोलने के लिए आवश्यक पासवर्ड को लेकर बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं। इनकम टैक्स और टीडीएस साइट कई ऐसे डॉक्यूमेंट रखती हैं, जिनके लिए अगल-अगल पासवर्ड की जरूरत होती है। इनकम टैक्स और टीडीएस साइट पर भी कई ऐसे ही डॉक्यूमेंट मौजूद होते हैं, जिनके लिए अलग-अलग पासवर्ड की आवश्यकता होती है। किसी व्यक्ति के लिए ये सभी पासवर्ड याद रख पाना एक बेहद मुश्किल काम है। हालांकि ये सभी पासवर्ड एक जैसे ही होते हैं, इनमें केवल हल्का सा बदलाव किया जाता है। लेकिन बावजूद इसके सभी पासवर्ड को याद रख पाना कठिन है। तो आइए जानते है इन पासवर्ड को याद रखने का आसान तरीका।

– ITR V का पासवर्ड, आपका पैन नंबर (सभी छोटे अक्षरों में) और जन्मतिथि
(DDMMYYYY) होता है।
– फॉर्म 16/16A/27D/TBR के लिए पासवर्ड, पैन नंबर (पहले पांच अक्षर बड़े
क्रम में) और जन्मतिथि होता है।
– फॉर्म 16 बी के पासवर्ड, बायर की जन्मतिथि होता है।
– फॉर्म 26 AS के लिए पासवर्ड जन्मतिथि होता है।
– आयकर विभाग की किसी सूचना या आदेश के लिए पासवर्ड, पैन नंबर और
जन्मतिथि (छोटे क्रम में) होता है।
– इमेल से मिली किसी सूचना को खोलने के लिए पासवर्ड टैन नंबर के पहले चार
अक्षर_रेगुलर स्टेटमेंट फिलिंग की तारीख होगा।
– टीडीएस के कंसोलिडेटेड फाइल को निकालने के लिए पासवर्ड टैन नंबर और
रिक्वेस्ट नंबर होगा।
– पैन कार्ड के लिए पासवर्ड पैन नंबर (छोटे अक्षरों में) और जन्मतिथि होगा।
-आधार कार्ड के लिए पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर (बड़े अक्षरों
में) और जन्मतिथि होगा।
– टीडीएस सर्टिफिकेट जिप फाइल के लिए पासवर्ड टैन नंबर (बड़े अक्षरों में) होगा।
– 26AS जिप साइल के लिए पासवर्ड जन्मतिथि होगा।
– टीडीएस प्रोविजनल रिसिप्ट के लिए पासवर्ड टैन नंबर (छोटे अक्षरों में) होगा।

गौरतलब है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आखिरी महीना चल रहा है। इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। बता दें कि आखिरी तारीख के बाद इनकम टैक्स रिटर्न भरने में पेनल्टी देनी पड़ेगी।

Check Also

Gold purchases in India affected by Corona, demand fell 30% in third quarter

Jaipur Gold Silver Price: लखपति हुआ सोना, चांदी भी पहुंचा करीब, 60 साल में इतने बढ़े भाव, जानें लेटेस्ट रेट

Jaipur: सोना लगातार इतिहास बनाते जा रहा है. सोने के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *