सोमवार, दिसंबर 01 2025 | 10:23:48 AM
Breaking News
Home / रीजनल / आरयूएचएस में सुविधाओं के विस्तार से रोगियों को मिल रही राहत, ढाई माह में ही 50 से अधिक इनवेसिव कैथ प्रोसीजर किए

आरयूएचएस में सुविधाओं के विस्तार से रोगियों को मिल रही राहत, ढाई माह में ही 50 से अधिक इनवेसिव कैथ प्रोसीजर किए

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में आरयूएचएस अस्पताल में निरंतर विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का विस्तार हो रहा है। यहां विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं प्रारंभ होने से आमजन को बड़ी राहत मिल रही है। विगत अल्प समय में ही शुरू हुई विभिन्न सुविधाओं का लाभ मरीजों ने लिया है। कार्डियक यूनिट में ही पिछले ढाई माह में 50 से अधिक इनवेसिव कैथ प्रोसीजर किए गए हैं।
चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीज भार कम करने और शहर के दूसरे इलाकों में भी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आरयूएचएस अस्पताल का लगातार सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। विगत समय में यहां कई प्रकार ​की विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं प्रारंभ की गई हैं, जिनका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है। कई जटिल सर्जरी भी अब यहां की जा रही हैं।
आरयूएचएस अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने बताया कि विगत दिनों अस्पताल में एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी की सुविधा प्रारंभ की गई थी। मात्र ढाई माह के समय में ही अस्पताल में 50 इनवेसिव कैथ प्रोसीजर किए गए हैं। इनमें 13 एंजियोप्ला​स्टी शामिल हैं। हाल ही अस्पताल में Automatic Implantable Cardioverter-Defibrillator सर्जरी की गई है, जो कि एक जटिल सर्जरी है और यह सुविधा फिलहाल एसएमएस अस्पताल में ही उपलब्ध है।

Check Also

पिता की आत्महत्या से सदमे से उबरते हुए अस्मिता वेटलिफ्टर रिंकी ने पहला केआईयूजी पदक जीता

बरहमपुर यूनिवर्सिटी को रिप्रेजेंट करते हुए, यह रिंकी का पहला खेलो इंडिया मेडल था है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *