मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 02:04:52 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / ‘सिद्धू मूसेवाला की तरह करेंगे हाल’, पवन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
Pawan Singh receives death threats, 'We will treat you like Sidhu Moosewala'

‘सिद्धू मूसेवाला की तरह करेंगे हाल’, पवन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

पटना. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह को अज्ञात नंबर से फोन कॉल और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और चेतावनी दी कि अगर उन्होंने ‘बिग बॉस 19’ में सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

जान से मिली धमकी के बावजूद पवन सिंह रविवार रात ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे और सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया। उन्होंने ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट नीलम गिरी के साथ डांस परफॉर्मेंस भी दी।

पवन सिंह के मैनेजर ने बताया कि धमकी भरा पहला कॉल 6 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे आया। इस कॉल में अज्ञात व्यक्ति ने लगातार धमकियां देना शुरू कर दिया और पवन सिंह की टीम के सदस्य प्रियांशु को कॉल किया। कॉलर ने पवन सिंह के मैनेजर और टीम के अन्य सदस्यों को लगातार मैसेज भेजे। शुरुआत में कॉलर को यह समझाने की कोशिश की गई कि शायद यह गलत नंबर पर कॉल हो रही है, बावजूद इसके लगातार धमकियां मिलती रहीं।

इस धमकी में कॉलर ने पवन सिंह से मोटी रकम की भी मांग की।

पवन सिंह के मैनेजर के अनुसार, कॉलर ने 15 से 20 लाख रुपये की डिमांड की और कहा कि यह पैसा जल्द से जल्द जमा करना होगा। साथ ही, कॉलर ने धमकी दी कि अगर पवन सिंह ने सलमान खान के साथ मंच साझा किया, तो उनके साथ वही हाल होगा, जो उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के साथ किया था।

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पवन सिंह की टीम ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को जानकारी दी। मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कॉल करने वाला कौन था, वह कहां से था, और किस गिरोह से जुड़ा था।

Check Also

WPL 2026: Mumbai Indians re-buy most of their champion team players

WPL 2026: मुंबई इंडियंस ने अपनी चैंपियन टीम के अधिकतर खिलाड़ियों को फिर खरीदा

ऑक्शन में हमारी रणनीति पुराने खिलाड़ियों को वापस लाने की रही: नीता अंबानी, नीता अंबानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *