|
|
|||
अलवर. प्राइड होटल्स समूह ने आज प्राइड प्रीमियर अलवर का औपचारिक शुभारंभ किया। सरिस्का टाइगर रिज़र्व के निकट बने इस आधुनिक और भव्य रिसॉर्ट को उत्तर भारत के अवकाश, विवाह आयोजन तथा कॉर्पोरेट इवेंट्स के लिए एक नई प्रीमियम मंज़िल माना जा रहा है। मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों, शांत वातावरण और उत्कृष्ट सुविधाओं से सजे इस रिसॉर्ट में परिवारों, पर्यटकों और व्यापारिक यात्रियों के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।
प्राइड समूह के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि राजस्थान के आतिथ्य क्षेत्र में बढ़ती मांग को देखते हुए अलवर में इस रिसॉर्ट की शुरुआत की गई है। प्राइड प्रीमियर अलवर में 80 से अधिक आकर्षक कमरे, आधुनिक इंटीरियर, विशाल लॉन, रेस्टोरेंट, फिटनेस सेंटर, स्विमिंग पूल, स्पा और उन्नत कॉन्फ्रेंस सुविधाएँ उपलब्ध हैं। विवाह और बड़े आयोजनों के लिए लगभग 30,000 वर्ग फुट का भव्य बैंक्वेट एरिया भी तैयार किया गया है।
रिसॉर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को भी अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है। परिसर में 50 से अधिक हाई-रेज़ोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो मेहमानों की सुरक्षा और निगरानी को और भी मजबूत बनाते हैं।
इसके अलावा, रिसॉर्ट में एडवेंचर एक्टिविटीज़, नेचर वॉक, ट्रेकिंग और स्थानीय सांस्कृतिक अनुभवों को भी शामिल किया गया है, जिससे पर्यटकों को अलवर की प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति का अनूठा मिश्रण एक ही स्थान पर मिल सके।
प्राइड होटल्स समूह ने विश्वास जताया कि प्राइड प्रीमियर अलवर आने वाले समय में प्रदेश का प्रमुख लग्ज़री पर्यटन केंद्र बनकर उभरेगा और अलवर के पर्यटन को नई दिशा देगा।
Corporate Post News