हरित रसायन विज्ञान (Green Chemistry) के माध्यम से स्थायी फार्मा समाधान की दिशा में बड़ा कदम
मुंबई: BSE-सूचीबद्ध रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड (भारत) की सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी रेमलाइफ ग्लोबल PTE LTD. ने जियायु लाइफसाइंसेज PTE LTD. के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। यह साझेदारी फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग में एनिमल-ऑरिजिन कच्चे माल को हटाकर फर्मेंटेशन और बायोकैटलिस्ट आधारित हरित तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
इस सहयोग के तहत, जियायु अपनी पूरी तरह से विकसित, स्केलेबल तकनीकों को रेमलाइफ ग्लोबल को विशेष लाइसेंस के आधार पर प्रदान करेगी। इन तकनीकों की मदद से पारंपरिक एनिमल-डेराइव्ड प्रक्रियाओं को सस्टेनेबल, लागत प्रभावी और रेगुलेटरी-अनुकूल जैविक प्रक्रियाओं से बदला जाएगा।
रेमलाइफ ग्लोबल इन तकनीकों का स्केल-अप और कमर्शियलाइजेशन भारत, सिंगापुर, माल्टा, आयरलैंड, बेल्जियम और इटली जैसे देशों में GMP-अनुपालन वाली मैन्युफैक्चरिंग साइट्स पर करेगा।
जियायु ने यूके की एक R&D टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म कंपनी के साथ भी भागीदारी की है, जो फर्मेंटेशन और बायोकैटलिस्ट आधारित एनिमल-फ्री फार्मा इनपुट्स विकसित करने में विशेषज्ञता रखती है। इस सहयोग से प्राप्त अत्याधुनिक तकनीकों को जियायु, रेमलाइफ ग्लोबल को फुल टेक ट्रांसफर डॉजियर और दस्तावेज़ों के साथ सौंपेगी, जिससे वे विश्वसनीय स्केल-अप और वैलिडेशन सुनिश्चित कर सकें।
यह साझेदारी रेमलाइफ ग्लोबल की उस दृष्टि को मजबूत करती है जिसमें वह जटिल और अनैतिक आपूर्ति शृंखलाओं पर निर्भरता खत्म कर वैश्विक नियामक बाजारों में नए व्यावसायिक अवसर हासिल करना चाहता है।
रेमलाइफ ग्लोबल के प्रतिनिधि आदर्श मुञ्जाल ने कहा:
“जियायु लाइफसाइंसेज के साथ हमारी यह साझेदारी एक परिवर्तनकारी कदम है, जो फार्मास्युटिकल आपूर्ति श्रृंखला को अधिक नैतिक, लचीला और टिकाऊ बनाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”