जयपुर. रूम टू रीड इंडिया ने 15 अगस्त से 8 सितंबर 2022 के दौरान राजस्थान सरकार के सहयोग से प्रमुख वार्षिक पठन अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान के लोगों को भी संबोधित किया और बताया कि इस अभियान का उद्देश्य घर पर सीखने के माहौल को बढ़ावा देना और बच्चों के सीखने में माता-पिता एवं समुदाय की भागीदारी को बढ़ाना है। उन्होंने समुदाय के सदस्यों के बीच ष्सेवन वुल्फ्सष् कहानी का वाचन भी किया। ReadingEquals अभियान के दौरान राज्य की ओर से भी पहल की शुरुआत की गई। इस कैंपेन के दौरान 1 सितंबर, 2022 को सामूहिक पठन कार्यक्रम, रीड-ए-थॉन का शुभारंभ भी किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के शिक्षकों, स्वयंसेवकों, समुदाय के सदस्यों, सरकारी अधिकारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
Tags govt of rajasthan news rajasthan news rajasthan news in hindi room to read india news roomtoread news
Check Also
जेईई मेन 2025 परिणाम : टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
एलन कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 परफेक्ट स्कोर के …