त्रिवेन्द्रम. साउथ इंडियन बैंक (SIB) ने इस मदर्स डे को खास और भावनात्मक अंदाज़ में मनाया। ‘अम्माक्कु वेण्डी’ नामक अभियान के तहत बैंक ने रेड एफएम के साथ मिलकर तिरुवनंतपुरम के टेक्नोपार्क और कोच्चि के इन्फोपार्क में विभिन्न ऑन-ग्राउंड गतिविधियाँ आयोजित कीं। इस अभियान और एक स्वतंत्र सोशल एक्सपेरिमेंट के माध्यम से माताओं के निःस्वार्थ प्रेम को सम्मानित किया गया और कामकाजी पेशेवरों को अपनी माताओं के साथ फिर से जुड़ने की प्रेरणा दी गई।
साउथ इंडियन बैंक के मार्केटिंग हेड रमेश के.पी. ने कहा, “‘अम्माक्कु वेण्डी’ हमारे ब्रांड का मातृत्व को समर्पित एक भावपूर्ण प्रयास है। यह हमें हमारे ग्राहकों से जोड़ने और उनकी भावनाओं को समझने का एक माध्यम बना।”