बुधवार, जुलाई 16 2025 | 11:13:34 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / V-Guard ने लॉन्च की AirWiz Series – स्टाइल, एनर्जी सेविंग और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल

V-Guard ने लॉन्च की AirWiz Series – स्टाइल, एनर्जी सेविंग और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल

मुंबई. देश की अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल ब्रांड V-Guard Industries Ltd ने अपने अत्याधुनिक AirWiz Series BLDC Ceiling Fans को लॉन्च कर दिया है। यह नई रेंज न सिर्फ कम बिजली खपत करती है बल्कि आधुनिक स्टाइल, परफॉर्मेंस और सुविधा के मामले में भी बेहतरीन उदाहरण पेश करती है।

चार मॉडल – AirWiz Light, AirWiz Prime, AirWiz Plus और AirWiz N – हर उपभोक्ता की जरूरत और स्वाद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं।


🔹 AirWiz Series की खासियतें:

  • सिर्फ 35W की खपत में 370 RPM की दमदार स्पीड
  • डस्ट-रेपेलेंट कोटिंग: कम धूल जमने से बेहतर हाइजीन
  • रिवर्स मोड: सर्दियों में भी उपयोगी
  • रिमोट कंट्रोल: 4 और 8 घंटे के ऑटो शटडाउन टाइमर
  • 90V–300V वोल्टेज रेंज: फ्लक्चुएशन में भी शानदार प्रदर्शन
  • चार विंड मोड्स और एरोडायनामिक चौड़े ब्लेड – उच्च गुणवत्ता वाले एल्युमीनियम से बने

🌟 प्रमुख मॉडल्स पर नज़र:

  • AirWiz Light – इनबिल्ट लाइटिंग के साथ एयर कम्फर्ट का बेहतरीन संगम
  • AirWiz Prime – यूनीक UI LED इंडिकेटर से फैन स्पीड डिस्प्ले
  • 19 शानदार रंगों में उपलब्ध, जिनमें वुड फिनिश भी शामिल
  • AirWiz Plus – बजट में परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए परफेक्ट विकल्प, 9 पाउडर-कोटेड रंगों में उपलब्ध

V-Guard के MD, श्री मिथुन चिट्टिलप्पिल्ली ने कहा:
“AirWiz BLDC फैन का लॉन्च V-Guard के ऊर्जा दक्ष घरों की दिशा में एक अहम कदम है। BLDC तकनीक केवल भविष्य नहीं, बल्कि आज की जरूरत है।”

COO श्री रामचंद्रन वी. ने जोड़ा:
“AirWiz हमारे ‘स्मार्ट टुमारो’ विजन को दर्शाता है। यह केवल फैन नहीं, बल्कि एक स्टाइलिश और हाई-परफॉर्मेंस जीवनशैली का हिस्सा है।”

Check Also

न्यूमेरिक ने जयपुर में अपने चैनल पार्टनर्स के साथ मनाया 40 साल का सफर, पेश किए नए और उन्नत यूपीएस सॉल्यूशंस

जयपुर। लेग्रैंड समूह का एक ब्रांड और भारत की अग्रणी यूपीएस निर्माता कंपनी न्यूमेरिक इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *