शनिवार, नवंबर 01 2025 | 08:56:23 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / वीवो ने एक माह में एक लाख फोन डिलीवर किए

वीवो ने एक माह में एक लाख फोन डिलीवर किए

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (smartphone brand vivo) ने अपने अनूठे वीवो स्मार्ट रिटेल इनिशिएटिव (वीएसआर) के जरिए 10 मई से 10 जून के बीच अपने ग्राहकों के दरवाजे पर एक लाख स्मार्टफोन डिलीवर किए। अपनी तरह का पहला क्लिक-टू-मोर्टार मॉडल ग्राहकों को अपने घरों में ही सुरक्षा और सुविधा के साथ वीवो उत्पादों और सेवाओं का अनुभव करने और खरीदने की अनुमति देता है।

10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लाभान्वित

कंपनी में ब्रांड रणनीति मामलों के निदेशक निपुण मार्या ने कहा कि इस पहल ने महामारी के बाद दुनिया में खुदरा विक्रेताओं और उपभोक्ताओं के बीच की खाई को पाटने में मदद की, उसने खुदरा भागीदारों को व्यापार में औसतन 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लाभान्वित भी किया है। कंपनी 7000 खुदरा विक्रेताओं और 6000 वीवो ब्रांड एंबेसडर के समर्थन से इस ऐतिहासिक आंकड़े को हासिल करने में सफल रही।

वीवो का वाई51ए का 6जीबी वैरिएंट फोन

Check Also

BMW Motorrad का जश्न – भारत में BMW S 1000 RR की 1,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी

सुपरबाइक का सुपरहिट सफर: रेसिंग प्रेमियों की पहली पसंद बनी BMW S 1000 RR गुरुग्राम. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *