नई दिल्ली. वीवो ने आज घोषणा की कि उनका शानदार वीवो एक्स 60 8+128 जीबी वेरिएंट अब 37,990 रुपए के बजाय 34,990 रुपये और 12+256जीबी वेरिएंट 41,990 रुपये के बजाय 39,990 रुपये की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होगा। अब वीवो की एक्स 60 सीरीज खरीदना और अधिक फायदेमंद हो गया है क्योंकि वीवो ने कई आकर्षक ऑफरों की घोषणा की है, जिसमें उपभोक्ता कम हुई कीमत के साथ 5,000 रुपये तक का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। यह मूल्य परिवर्तन सभी ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स, वीवो इंडिया ई-स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स
वेबसाइटों पर आज, 17 अगस्त 2021 से लागू होगा।
Tags vivo mobile vivo x 60 hindi news
Check Also
BMW Z4 M40i Pure Impulse Edition भारत में लॉन्च – पहली बार मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ
गुरुग्राम. BMW इंडिया ने आज अपनी नई लिमिटेड एडिशन स्पोर्ट्स कार Z4 M40i Pure Impulse …