मुख्यमंत्री की सकारात्मक पहल से महिलाओं को मिलेगी फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग, मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजनाः नारी शक्ति के सपनों को मिलेगी नई उड़ान
श्रीगंगानगर। डिजिटलीकरण के आधुनिक दौर में महिलाओं को टेक्नोलॉजी से रूबरू करवाने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना‘ का संचालन किया जा रहा है।
इसके जरिए महिलाओं को कंप्यूटर संचालन की बुनियादी आवश्यकताओं से परिचित कराने के लिए निःशुल्क कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा संचालित उल्लेखनीय योजना महिलाओं और बालिकाओं को डिजिटल और व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने में सहयोग प्रदान कर रही है।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार ने बताया कि योजनांतर्गत चयनित महिलाओं एवं बालिकाओं को आरएस-सीआईटी (आधारभूत कंप्यूटर प्रशिक्षण), आरएस-सीएफए (जीएसटी, टैली आधारित वित्तीय लेखांकन प्रशिक्षण) तथा आरएस-सीएसईपी (स्पोकेन इंग्लिश एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रशिक्षण) जैसे पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रशिक्षण सूचीबद्ध आईटी ज्ञान केन्द्रों द्वारा प्रदान किया जाएगा।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट www.myrkcl.com/wcd पर 31 अगस्त किया जा सकता है। आरएससीआईटी (10वीं पास ) एवं उच्चतर कोर्स जैसे आर.एस.सीएफए (12वीं पास) के लिए 16 से 40 वर्ष की महिलाएं एवं बालिकाएं पात्र होंगी। उन्होंने बताया कि आवेदन के दौरान जन आधार नंबर प्रविष्ट करए प्रदर्शित सदस्य सूची में से आवेदक का चयन करते हुए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद प्रशिक्षण हेतु कोर्स, जिले एवं आईटी ज्ञान केंद्र का चयन करें।