बुधवार, नवंबर 26 2025 | 12:56:30 PM
Breaking News
Home / रीजनल / केआईयूजी 2025 में हिस्सा ले रहे पहलवानों ने कही अपनी बात: खेलो इंडिया पहल खेलों के प्रोत्साहन में कर रही है कमाल

केआईयूजी 2025 में हिस्सा ले रहे पहलवानों ने कही अपनी बात: खेलो इंडिया पहल खेलों के प्रोत्साहन में कर रही है कमाल

मंगलवार को राजस्थान के पूर्वी शहर भरतपुर में कुश्ती की शुरुआत, इस सप्ताह लोहेगढ़ स्टेडियम में 30 वर्ग प्रदर्शित किए जाएंगे, पहलवान सुविधाओं और उपकरणों से प्रभावित

भरतपुर. राजस्थान के पूर्वी शहर भरतपुर में बड़ी संख्या में खिलाड़ी और स्टाफ इकट्ठा हुए हैं। यह शहर यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त केवला देव राष्ट्रीय उद्यान (जहां सैकड़ों पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं) और ऐतिहासिक लोहेगढ़ किले के लिए जाना जाता है।

पांचवें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत सोमवार को हुई, लेकिन कुश्ती प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हुई और 28 नवंबर तक चलेगी। पुरुषों और महिलाओं के लिए कुल 30 वर्गों की प्रतिस्पर्धाएं लोहेगढ़ स्टेडियम में दर्शकों के लिए आयोजित की जा रही हैं। यह स्टेडियम उस हाईवे से अधिक दूर नहीं है, जहां से पर्यटक सीधे आगरा के प्रसिद्ध ताजमहल की ओर जाते हैं।

कई पहलवान सोमवार सुबह ही पहुंचे थे, और उनमें से एक हैं रविंदर मलिक। हरियाणा के रोहतक के रहने वाले यह 24 वर्षीय पहलवान 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह उनका दूसरा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स है। पिछली बार उत्तरपूर्व में आयोजित संस्करण में वह पदक नहीं जीत सके थे।

मलिक, जो 2025 केआईयूजी में भाग लेने के लिए अखिल भारतीय विश्वविद्यालय रैंकिंग में शीर्ष आठ पहलवानों में शामिल हैं, खेलो इंडिया पहल की तारीफ़ करते नहीं थकते।

उन्होंने साई मीडिया से कहा,” जब मैंने आठ साल पहले कुश्ती शुरू की थी, तब मेरे क्षेत्र में खेलों में ज्यादा बच्चे नहीं थे। लेकिन अब खेलो इंडिया कार्यक्रमों की वजह से बच्चे खेल अपनाना चाहते हैं। भागीदारी बढ़ी है—वास्तव में बहुत ज्यादा। ग्राउंड लेवल से लेकर हर जगह बेहतरीन सुविधाएं हैं।”

शिवाजी विश्वविद्यालय की कोच करूणा (25), जो समर्थदी के साथ आई हैं, और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की तनु जाट, भी इसी भावना से सहमत दिखीं। करूणा ने कहा: “जब मैं खेलती थी, तब मैट की क्वालिटी बहुत खराब थी, यहां तक कि राष्ट्रीय स्तर पर भी। लेकिन खेलो इंडिया इवेंट्स शुरू होने के बाद से क्वालिटी में बहुत सुधार हुआ है। यहां जो मैट है, वह विश्व स्तरीय है।”

करूणा (जो लखनऊ में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में काम करती हैं) आगे कहती हैं कि खेलो इंडिया के आने के बाद जागरूकता भी बढ़ी है। उन्होंने कहा: “अब बच्चों को मालूम है कि वे दोनों काम कर सकते हैं—खेल भी और पढ़ाई भी। पहले ऐसा नहीं था। अब इसके लिए बहुत अच्छा माहौल है।”

53 किग्रा फ्रीस्टाइल में हिस्सा लेने वाली समृद्धि उत्साहित और आत्मविश्वास से भरी दिखीं। उन्होंने कहा, “मैं पक्का पदक जीतूंगी, 100% जीतूंगी। उम्मीद है कि वह सोना होगा।”

वहीं फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की 22 वर्षीय पहलवान कीर्ति ने कहा, “खेलो इंडिया एक अच्छी योजना है। यह खिलाड़ियों को बहुत प्रोत्साहन देती है। हमारा आहार (डाइट) भी पहले से बेहतर हुआ है।”

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बारे में

 

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया आयोजित करते हैं, देश का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटीलेवल मल्टीस्पोर्ट इवेंट है। इनका मकसद युवा स्पोर्टिंग टैलेंट को पहचानना और उन्हें आगे बढ़ाना है, ताकि उन्हें मुकाबला करने और बेहतर करने के लिए एक नेशनल प्लेटफ़ॉर्म मिल सके। राजस्थान में आयोजित किया गया पाँचवाँ संस्करण यूनिवर्सिटी स्पोर्ट में मौके बढ़ाकर और स्तर को ऊपर उठाकर इसी विरासत को आगे बढ़ा रहा है।

खेलो इंडिया के बारे में

 

खेलो इंडिया स्कीम, मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स की फ़्लैगशिप सेंट्रल सेक्टर स्कीम है। खेलो इंडिया गेम्स स्पोर्टिंग स्किल्स दिखाने का बेसिक प्लेटफ़ॉर्म है और इसलिए, टैलेंटेड बच्चों को बेहतरीन करने के लिए टैलेंट खोजने और डेवलपमेंट के रास्ते देने का एक प्लेटफ़ॉर्म बन जाता है। ये नेशनल लेवल के कॉम्पिटिशन ओलंपिक मूवमेंट की सच्ची भावना के साथ, संबंधित NSF, SGFI, AIU, वगैरह जैसे अलगअलग स्टेकहोल्डर्स को जोड़कर आयोजित किए जा रहे हैं। इस प्रोग्राम के तहत अब तक देश भर में खेलो इंडिया गेम्स के 20 एडिशन हो चुके हैं, जिसमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) के 7 एडिशन, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के 4 एडिशन, खेलो इंडिया विंटर गेम्स के 5 एडिशन, और खेलो इंडिया पैरा गेम्स के 2 एडिशन, खेलो इंडिया बीच गेम्स का 1 एडिशन, खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का 1 एडिशन शामिल हैं।

Check Also

Fortis Hospital Jaipur launches Helmet Safety Drive in collaboration with the local traffic police department

फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर ने लोकल ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट के सहयोग से हेलमेट सेफ्टी ड्राइव शुरू की

जयपुर में ज़्यादा ट्रैफिक वाले इलाकों में करीब 50 हेलमेट और फर्स्ट-एड बुकलेट बांटी गईं- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *