New delhi. देश में करोड़ों रुपये ऐसे पड़े हुए हैं जो लंबे समय से अनक्लेमड हैं — बैंक जमा, बीमा रकम, शेयर-डिविडेंड, म्यूचुअल फंड बैलेंस आदि। अब Your Money, Your Right (”आपकी पूँजी, आपका अधिकार“) अभियान के तहत नागरिकों को यह याद दिलाया जा रहा है कि वह अपनी भूली-पूँजी वापस पा सकते हैं। 
क्या है यह पहल?
इस पहल की शुरुआत 4 अक्टूबर 2025 को हुई थी, जब Nirmala Sitharaman (वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री) ने इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया। 
अभियान का उद्देश्य है — बीते दशकों में जिन लोगों की बैंक जमा, बीमा क्लेम, पेंशन, म्यूचुअल फंड, डिविडेंड आदि राशि अनक्लेम या “डॉर्मेंट/इनएक्टिव” रह गई है, उन्हें वापस दिलाना। 
किस प्रकार मिलेगा फायदा?
• अब बैंक, बीमा कंपनियाँ, म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय संस्थाएँ मिलकर काम करेंगी ताकि लोग अपनी भूली-पैसे की जानकारी ढूंढ सकें। 
• डिजिटल पोर्टल, हेल्प-डेस्क, जागरूकता शिविर आदि माध्यम से लोगों को मदद मिलेगी। 
• सरकार और नियामक संस्थाओं (जैसे Reserve Bank of India — RBI, SEBI, IRDAI आदि) ने मिलकर इस drive को लागू किया है। 
क्यों यह जरूरी है?
सरकार की जानकारी के अनुसार, भारत में बैंक, बीमा, पेंशन, म्युचुअल फंड आदि में लगभग ₹1.84 लाख करोड़ तक अप्राप्त (unclaimed) धन पड़ा हुआ है। 
यह सिर्फ आंकड़ा नहीं — यह लोगों की मेहनत, उनके बचत और भरोसे की रकम है, जो समय के साथ भूल-भुलाई में रही। बैंक डिपॉज़िट, डिविडेंड, बीमा क्लेम या अन्य निवेश — हो सकता है कि आपकी या आपके परिवार की राशि अभी भी रुक रही हो।
सरकार की पुकार
महिला मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे अपने पुराने निवेश, बैंक अकाउंट, बीमा पॉलिसी, म्युचुअल फंड आदि की जांच करें। यदि कहीं पैसा लंबा समय से रूका हुआ है तो जल्द क्लेम करें — क्योंकि “भूली हुई पूँजी आपका अधिकार है।” 
अगर आपने या आपके परिवार ने कभी बैंक में फिक्स डिपॉज़िट, बीमा पॉलिसी, म्युचुअल फंड, शेयर-डिविडेंड या पेंशन रखा था — तो आज “Your Money, Your Right” आपके लिए सुनहरा अवसर है।
यह केवल बचत वापस पाने का मौका नहीं — बल्कि अपनी मेहनत को सम्मान के साथ पुनः हासिल करने का अधिकार है।
Corporate Post News