गुरुवार, मई 01 2025 | 01:46:42 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर के ग्रैंड सॉन्ग के लिए तुर्की से आए 500 डांसर्स!
साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर के ग्रैंड सॉन्ग के लिए तुर्की से आए 500 डांसर्स!

साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर के ग्रैंड सॉन्ग के लिए तुर्की से आए 500 डांसर्स!

तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स! साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा!

 

Mumbai. सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीज़र ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में पहली बार सुपरस्टार सलमान खान, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस की तिकड़ी एक साथ आ रही है। लेकिन अब फिल्म की ग्रैंडनेस को और भी बड़े लेवल पर ले जाया गया है। फिल्म के आखिरी गाने की शूटिंग के लिए तुर्की से 500 डांसर्स बुलाए गए हैं, जिससे इसकी ग्रांडनेस और भी बढ़ गई है।

 

फिल्म से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, “सिकंदर के आखिरी गाने के लिए तुर्की से 500 जबरदस्त डांसर्स को खास बुलाया गया था। उनकी दमदार परफॉर्मेंस और परफेक्शन ने इस गाने को देखने लायक बना दिया। ये सीक्वेंस बहुत बड़े लेवल पर शूट किया गया, जिसके लिए ध्यान से प्लानिंग और तालमेल बैठाना पड़ा। ये डांसर्स हाई-एनर्जी कोरियोग्राफी में माहिर हैं और उनकी मौजूदगी ने गाने में एक अलग ही चमक ला दी। ये फिल्म के सबसे जबरदस्त और ग्रैंड सीन में से एक बन गया है।”

 

ये सब फिल्म की भव्यता को साफ दिखाता है। बड़े पैमाने पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर साजिद नाडियाडवाला हमेशा अपने शानदार प्रोडक्शन्स से बेंचमार्क सेट करते आए हैं, और सिकंदर भी इससे अलग नहीं है। शानदार सेट, दमदार एक्शन और जबरदस्त विजुअल्स इसे एक ऐसा सिनेमाई अनुभव बनाने वाले हैं, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। हाल ही में रिलीज़ हुआ पहला गाना “ज़ोहरा जबीं” पहले ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर चुका है। वहीं, फिल्म का आखिरी गाना, जो इतने बड़े लेवल पर शूट हुआ है, और भी जबरदस्त धमाका करने वाला है। हर नए अपडेट के साथ फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ती जा रही है।

 

जैसे-जैसे सिकंदर का माहौल बन रहा है, लोगों की बेताबी भी बढ़ती जा रही है। सलमान खान इस ईद 2025 पर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर ज़बरदस्त कमबैक करने वाले हैं, और उनके साथ होंगी रश्मिका मंदाना। साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी और ए.आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में तैयार ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और ग्रैंड विजुअल्स के साथ एक धमाकेदार सिनेमाई एक्सपीरियंस देने वाली है। और मजेदार बात तो ये है कि फिल्म से जुड़े कई और बड़े सरप्राइज़ अभी बाकी हैं।

Check Also

श्रीनगर में BSF-CISF जवानों के लिए ‘ग्राउंड ज़ीरो’ की स्पेशल स्क्रीनिंग करने के साथ फरहान अख्तर-इमरान हाशमी ने दिया भावुक संदेश

Jammu. श्रीनगर में इतिहास बन गया जब करीब 4 दशक बाद बॉलीवुड की धमाकेदार वापसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *