जयपुर। त्योहारी सीजन में पहले की तुलना में अधिक उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन शॉपिंग की। उपभोक्ताओं ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमजेन (Amazon) पर अपनी बेसिक जरूरत के सामान जैसे टी-शर्ट, टॉप्स, फ्लिप फ्लॉप्स, हेयर एक्सेसरीज, फिटनेस ट्रैकर और स्मार्टवॉच से लेकर एथनिक वियर, कैजुअल्स, स्पोट्र्स वियर, लगैज, ज्वेलरी और हमारे डिजाइनर वियर, प्रीमियम लगैज एवं वॉच कलेक्शन की खरीदारी की।
6200 से अधिक न्यू ब्रांड्स को लॉन्च
अमेजन फैशन (Amazon Fashion) पर 170 से अधिक टॉप ब्रांड्स के 6200 से अधिक न्यू ब्रांड्स को लॉन्च किया। इस कठिन समय में हमनें टियर-2 और टियर-3 शहरों में ऑनलाइन शॉपिंग के प्रति बढ़ते रुझान को देखा है। हमारे पास 6.5 लाख से ज्यादा विक्रेता हैं और इन विक्रेताओं की बड़ी संख्या में सूक्ष्म उद्यमी, लघु एवं मध्यम कारोबारियों के साथ ही साथ महिला विक्रेता, कलाकार और बुनकर आदि शामिल हैं। पिछले तीन महीनों में 5.28 लाख नए फैशन विक्रेताओं ने पूरे भारत से साइन-अप किया, जो कोविड-19 से पहले के मुकाबले दो गुना अधिक है।
Corporate Post News