वर्ष 2025 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
जयपुर। वर्ष 2025 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं जयपुर पीठ तथा राजस्थान प्रदेश के समस्त जिला एवं मजिस्ट्रेट विचारण न्यायालयों, अधिकरणों, आयोगों, उपभोक्ता मंचों, राजस्व न्यायालयों, आदि में किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में विधिक सेवा संस्थाओं द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए कुल 6,50,565 लम्बित प्रकरणों सहित कुल 43,07,961 प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से राजीनामे के माध्यम से निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 11,38,96,35,262/- रुपये की राशि के अवॉर्ड पारित किये गये। यह उपलब्धि विगत लोक अदालत दिनांक 22.12.2024 में किये गये कुल निस्तारित प्रकरणों की संख्या से 2,45,137 अधिक है। इस दौरान माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ जोधपुर द्वारा 200 प्रकरणों तथा जयपुर पीठ द्वारा 315 प्रकरणों का राजीनामे के माध्यम से निस्तारण किया गया।
Corporate Post News