
रोहित शर्मा, अलवर. शहर में चल रहे जल आंदोलन की आम बैठक चैतन्य स्कूल में हुई। शराब व सॉफ्ट ड्रिंक की फैक्ट्री जो जल का अतिदोहन कर रही है उसके विरुद्ध जन प्रदर्शन करने पर चर्चा हुई। जलआंदोलन प्रतिनिधि अनुप दायमा ने बताया कि ये इसके संबंध में हमारा पक्ष सुनने के लिए रिवर वाटर बेसिन ऑथोरिटी ने बुलाया है। इसके लिए हम १६ अगस्त को रिप्रजेंटेशन देंगे जिसमें नटनी का बारा वियर पर बांध का निर्माण, बांध की ऊंचाई अधिक ना हो, बांध की प्रक्रिया में सिविल सोसायटी व गांव के जनप्रतिनिधि की भागीदारी जैसे मुद्दों को रखा जाएगा। बैठक में भोलाराम शर्मा, सूरजमल, वांगीश, जितेंद्र, शेखर, अमित सहित कई प्रतिनिधि शामिल हुए।
Corporate Post News