शनिवार, मई 18 2024 | 04:18:20 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ओप्पो ने एफ15 के नए वैरिएंट की घोषणा की
Oppo announces new variant of F15

ओप्पो ने एफ15 के नए वैरिएंट की घोषणा की

नई दिल्ली। ओप्पो अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले एफ सीरीज स्मार्टफोन ओप्पो एफ15 (Oppo F15 Smartphone) के एक नए स्टोरेज वैरिएंट की घोषणा की। इससे पूर्व 8जीबी/128जीबी (Oppo F15 8GB/128GB) के वैरिएंट में उपलब्ध यह फोन अब 4जीबी/128जीबी (Oppo F15 4GB/128GB) वैरिएंट में भी मिलेगा। ओप्पो एफ15 में प्रीमियम डिजाइन और परफॉर्मेंस का संगम है। ओप्पो एफ15 का वजन 172 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.9 मिमी. है।

Oppo F15 की प्राइस एंड फीचर्स

इसकी सुरक्षा फास्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट अनलॉक 3.0 (Finger print Unlock 3.0) करता है, जो अनलॉक का स्मूथ अनुभव प्रदान करता है। इसमें 20वॉट फ्लैश चार्ज 3.0 की सपोर्ट है, जो इसकी 4000 एमएएच की बैटरी को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। Oppo F15  में 48 एमपी का अल्ट्रा वाइड-एंगल मैक्रो क्वाडकोम है, जो ज्यादा चौड़े एंगल पर भी बेहतरीन शॉट प्रदान करता है। नया Oppo F15 4जीबी/128जीबी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्लेटफॉम्र्स पर 16,990 रुपए में मिलेगा।

भारत में ओप्पो ए52 लॉन्च, कीमत 16,990 रुपए

Check Also

Poco offers attractive deals on its best-selling smartphones for May sale

पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर आकर्षक डील्स पेश की

नई दिल्ली. पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *