रविवार, अगस्त 03 2025 | 06:45:37 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / सोनालीका की बिक्री में 71.7 प्रतिशत का उछाल
Sonalika sales up 71.7 percent

सोनालीका की बिक्री में 71.7 प्रतिशत का उछाल

नई दिल्ली। अग्रणी ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स (Sonalika tractors) ने जुलाई 20 में 71.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,223 ट्रैक्टरों की कुल (घरेलू+निर्यात) बिक्री दर्ज की। घरेलू 8219 ट्रैक्टरों की रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 4788 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। कंपनी इंडस्ट्री की वृद्धि को पीछे छोड़ते हुए अपनी ग्रोथ ट्राजेक्टोरी पर आगे बढ़ रही है। सोनालीका समूह (Sonalika Group) के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि जुलाई में 71.7 प्रतिशत की सर्वाधिक एवर घरेलू वृद्धि दर्ज करते हुए कुल 10,223 ट्रैक्टरों की बिक्री  के साथ इंडस्ट्री की वृद्धि को पीछे छोड़ा है।

ट्रैक्टर की डिमांड में वृद्धि

यह लगातार अच्छी परफॉरमेंस, मार्किट शेयर में बढ़ती हमारी हिसेदारी इस बात को साझा करती है, जिसमें हमारी मजबूत नींव और दुनिया के न.1 वर्टीकल इंटीग्रेटेड प्लांट में हमारी इन्वेस्टमेंट, सबसे बड़े चैनल पार्टनरों का नेटवर्क, टेक्नोलॉजी  सैव्वी  सप्लाई  चैन  और  बेस्ट  टीम शामिल है। यह शानदार प्रदर्शन हमारी स्ट्रेटेजी का परिणाम है, जिसके चलते हम नए ट्रैक्टरों की पेशकश करते रहते है, जो अलग अलग राज्य और एप्लीकेशन के अनुसार हो ताकि दुनिया भर के किसानो की जरूरते पूरी हो पाए। हमे आगे चल कर ट्रैक्टर की डिमांड में वृद्धि दिख रही है और हम आने वाले फेस्टिव सीजन में इंडस्ट्री वृद्धि को पीछे छोड़ते हुए अपनी वृद्धि ऐसे ही कायम रखेंगे।

 

यह भी पढें : सोनालीका ने इंटेलिजेंट वेंटीलेटर सिस्टम पेश किए

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *