शुक्रवार, दिसंबर 19 2025 | 10:03:06 AM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / 1 सितंबर से चुकानी पड़ेगी ईएमआई !
EMI will have to be paid from September 1!

1 सितंबर से चुकानी पड़ेगी ईएमआई !

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of India) ने 6% से ऊपर निकल चुकी महंगाई पर अंकुश रखने के लिये नीतिगत ब्याज दर रेपो (Interest repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया। कर्ज की ​किस्त चुकाने पर दी गई समय की छूट भी नहीं बढ़ाई, जो 31 अगस्त को खत्म हो रही है। तब तक बैंक कोई घोषणा नहीं करता तो 1 सितंबर से कर्जदाता कर्ज की ईएमआई वसूलना शुरू कर देंगे।

बैंक नहीं चाहते ईएमआई टाली जाए

मार्च में कर्ज की ईएमआई 3 महीने के लिए टालने की सुविधा दी गई थी, जो बाद में 3 महीने और यानी 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई थी। बैंक नहीं चाहते थे कि यह मियाद और बढ़े। हालांकि धीमी पड़ी आर्थिक गतिविधियों को देखते हुये केन्द्रीय बैंक ने कंपनियों, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के कर्ज पुनर्गठन की मंजूरी दे दी है।

 जेवर के बदले ऋण सीमा बढ़ाकर 90 प्रतिशत

दूसरी तरफ घर-परिवारों को सोने के जेवर तथा आभूषणों के बदले मिलने वाले ऋण की सीमा 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दी है। यह राहत 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध होगी। जो एमएसएमई दिवालिया हो चुके हैं, लेकिन 1 जनवरी 2020 तक उनका ऋण खाता ‘स्टैडर्ड’ है, उनके लिए पुनर्गठन की योजना पहले से ही है और इससे बड़े पैमाने पर एमएसएमई को राहत मिली है। अब समिति ने ऐसे एमएसएमई के ऋण पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान कर दी है जिनका खाता 1 मार्च 2020 तक ‘स्टैंडर्ड’ श्रेणी में था। पर्सनल लोन की भी रिस्ट्रक्चरिंग कराई जा सकेगी।

10 हजार करोड़ रुपये

हाउसिंग क्षेत्र और छोटे गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों तथा माइक्रो फाइनेंस संस्थानों के तनाव को कम करने के उद्देश्य से 10 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त विशेष तरलता की सुविधा दी जायेगी। 5000 करोड़ रुपये राष्ट्रीय आवास बैंक को और 5000 करोड़ रुपये नाबार्ड को दिये जायेंगे।

दो महीने और तेज रहेगी महंगाई

मार्च 2020 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई की दर 5.8 प्रतिशत पर थी जो जून में बढकर 6.1 प्रतिशत पर पहुंच गयी, हालांकि जुलाई में इसमें कुछ नरमी के संकेत मिले हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में महंगाई के लक्षित दायरे से बाहर रहने का अनुमान है जबकि दूसरी छमाही में इसमें कुछ नरमी आ सकती है। बंपर खरीफ फसल होने के बाद अनाजों की कीमतों में कमी आ सकती है, लेकिन उसके बाद भी खाद्य महंगाई में तेजी की आशंका बनी हुयी है।

यह भी पढें : कोविड की चोट पर आरबीआई का मरहम

Check Also

One day left of the 18th Pravasi Bharatiya Divas Conference, NRIs shared their special experiences

18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का एक दिन शेष प्रवासी भारतीयों ने साझा किए अपने अनुभव विशेष

नई दिल्ली. ओड़िशा के भुवनेश्वर में कल 8 जनवरी से आयोजित हो रहे ’18वें प्रवासी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *