शनिवार , मई 04 2024 | 03:06:07 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / Kia मोटर्स ने लॉन्च की कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट
Kia Motors launches compact SUV sonnet

Kia मोटर्स ने लॉन्च की कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट

नई दिल्ली। किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने अपना पहला कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट (Kia Compact SUV Sonet) भारत में लॉन्च किया। कंपनी के मुताबिक सोनेट (SUV Sonet) का इंट्री-लेबल एचटीई स्मार्टस्ट्रीम जी1.2 5एमटी वेरिएंट की पैन इंडिया एक्सशोरूम कीमत 6,71,000 रुपए होगी। सोनेट को 17 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इनमें दो पेट्रोल इंजन, दो डीजल इंजन, पांच ट्रांसमिशंस और दो ट्रिम लेवल-टेक लाइन और जीटी-लाइन हैं।

Kia Sonet 25 हजार से अधिक बुकिंग

कंपनी ने कहा है कि इसने अपने नए कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV Sonet) के लिए अब तक 25 हजार से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है। कंपनी ने कहा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV Sonet) का निर्माण आंध्र प्रदेश के अनंतपुर मं स्थित फैक्टरी में हो रहा है, जहां सालाना 3 लाख गाडिय़ां निकाली जा रही हैं। किया ने कहा है कि भारत में अपनी निर्माण क्षमता को देखते हुए वह भारत के अलावा दूसरे देशों में भी सोनेट को आसानी से बेच सकती है।

किया मोटर्स ने सोनेट इंटीरियर और एक्सटीरियर की तस्वीरें जारी की

Check Also

5-Star Safe Kushaq and Slavia get even safer with Model Year 24 (MY 24) update

5-स्टार सुरक्षित कुशाक और स्लाविया मॉडल ईयर 24 (MY 24) अपडेट के साथ और भी सुरक्षित हुई

कुशाक और स्लाविया दोनों के लिए पूरी रेंज में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *