शुक्रवार, दिसंबर 19 2025 | 07:03:09 PM
Breaking News
Home / रीजनल / नगर परिषद का सड़क कार्य में घपला

नगर परिषद का सड़क कार्य में घपला


रोड़ की चौडा़ई और ऊंचाई दोनों कम कर दी गई, बनी हुई सड़क को तोड़कर फिर से बनाई जा रही है सड़क।  नगर परिषद मौन ?

रोहित शर्मा. अलवर.विधानसभा चुनाव से पहले शहर में सड़क बनाने का कार्य तेजी पकड़ रहा है। शहर के धोबी घट्टा कॉलोनी में नगर परिषद द्वारा आनन फानन में ठेकेदार ने बनी हुई सड़क को तोड़कर नई सड़क का कार्य शुरू कर दिया। ठेकेदार ने लापरवाही बरतते हुए न केवल सरकार को बल्कि घट्टा कॉलोनी के वांशिदों को बेवकुफ बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि इस कॉलोनी में सड़क पहले से बनी हुई भी थी परंतु नगर परिषद को चुनाव से पहले बजट का आकड़ा पूरा करने के चक्कर में जल्दबाजी में सड़क बनाने में गौर लापरवाही बरतते हुए सड़क बनाई जा रही है। हालांकि इस बात की खबर पार्षद बीना पालीवाल को भी दी गई परंतु उन्होंने भी अनसुनी कर दी। स्थानीय निवासी सुरेश चन्द्र सैनी, अशोक सैनी, रोहिताश सैनी, कमला और सुनीता देवी ने बताया कि इस पूरे मामले की खबर नगर परिषद और पार्षद को दी गई परंतु भ्रष्टाचार के इस खेल को कोई नहीं रोक रहा।

ठेकेदार ने नहीं रखा ध्यान इन चीजों का
-10 इंची का सीसी रोड बना हुआ था जिसे तोड़कर 4.30 का सीसी रोड़ बनाई जा रही है।
-टैंडर की शर्तों के अनुसार इसकी ऊंचाई 6 इंची होनी थी लेकिन ठेकेदार ने यह मात्र 4.30 इंच ऊंचा रखा।
-सड़क की चौड़ाई 2 इंची कम कर दी गई।
-पक्की सड़क को तोड़कर मापदण्ड के वितरित किया जा रहा है कार्य।

Check Also

दिल्ली में कक्षा 5वीं तक स्कूल बंद, जहरीली हवा के बीच सरकार का बड़ा फैसला

New delhi. दिल्ली-एनसीआर में लगातार खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके वायु प्रदूषण को देखते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *