बुधवार, मई 15 2024 | 11:18:29 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / गोआईबीबो पर 70 प्रतिशत से ज्यादा होटल बुकिंग
More than 70 percent hotel booking on Goibibo

गोआईबीबो पर 70 प्रतिशत से ज्यादा होटल बुकिंग

नई दिल्ली। वैलेंटाइन (Valentine’s Day) के अवसर पर गोआईबीबो प्लेटफॉर्म (Goibibo Platform) पर 13 फरवरी से शुरू होकर वीकेंड की 70 प्रतिशत से ज्यादा बुकिंग हुई हैं। गोआईबीबो (Goibibo) के ग्रुप चीफ  मार्केटिंग ऑफिसर सुनील सुरेश (Sunil Suresh) ने कहा कि इस वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के अवसर पर हम गोआईबीबो (Goibibo) पर सुरक्षित, हाइजेनिक एवं किफायती विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर की जाने वाली बुकिंग्स में जून 2020 से अनलॉक (Corona Unlock) शुरू होने के बाद माह दर माह 40 प्रतिशत की स्थिर वृद्धि हुई है।

 रूम नाइट्स में लगभग 27 प्रतिशत का योगदान

प्लेटफॉर्म (Goibibo) पर बुक किया गया रूम नाइट शेयर टियर 1 और टियर 2 शहरों में समान रूप से वितरित रहा (36.5 प्रतिशत), टियर 3 शहरों ने युगलों के लिए मित्रवत रूम नाइट्स में लगभग 27 प्रतिशत का योगदान दिया। लेजर डेस्टिनेशन जैसे गोवा, जयपुर, दीघा और मनाली लोकप्रिय ट्रैवल-टू डेस्टिनेशन के रूप में उभरे। जयपुर में जून, 2020 में अनलॉक (Corona Unlock) के बाद इस सेगमेंट में होने वाली बुकिंग्स में 25 प्रतिशत से ज्यादा माह दर माह वृद्धि देखने को मिली है।

लंबे सप्ताहांत से उत्साहित होटल-यात्रा कंपनियां

Check Also

भारत में आर्थिक वृद्धि के लिए आरएंडडी निवेश को प्राथमिकता दी जानी चाहिए – तरुण मेहता

नई दिल्ली : हाल ही में अपने एक ट्वीट में एथर एनर्जी के सीईओ, तरुण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *