सोमवार , मई 06 2024 | 11:28:16 PM
Breaking News
Home / रीजनल / एक्सपोर्ट प्रमोशन कार्यशाला का आयोजन
Export promotion workshop organized

एक्सपोर्ट प्रमोशन कार्यशाला का आयोजन

जयपुर। एक्सपो-ओवरसीज एन्टप्रेन्योर एसोसिएशन इन्दौर के जयपुर चैप्टर की ओर से शनिवार को जयपुर एक्सपोर्ट प्रमोशन कार्यशाला (Jaipur Export Promotion Workshop) का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रदेश के चुनिंदा निर्यातक एवं गैर निर्यातक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा निर्यात करने के लिए आवश्यक सूचना एवं कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला के मुख्य वक्ता ग्लोबल ट्रेड हाउस (Global Trade House) के रजनीश शर्मा ने निर्यात के फायदे, देश की प्रगति में इसका योगदान, घरेलू बाजार की तुलना में इसके फायदे तथा इसके लिए आवश्यक अनुज्ञापत्रों के बारे में जानकारी दी।

निर्यात संवर्धन पर बाकायदा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

एसोसिएशन के जयपुर स्थित चैप्टर के मैनेजर मधुसूदन जोशी ने बताया कि उनकी यह एसोसिएशन इस प्रकार की कार्यशालाएं जयपुर में दो तथा एक दौसा में आयोजित करवा चुकी है। एसोसिएशन के जयपुर चैप्टर की ओर से निर्यात संवर्धन पर बाकायदा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है, जिसमें किस प्रकार निर्यात किया जाए, इसके लिए आवशयक अनुज्ञापत्र अथवा सरकारी सहयोग की जानकारी देने के साथ ही अन्य निर्यातकों से निर्यात के बारे में लाइव प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इस चैप्टर की प्रेसिडेन्ट पद्मा जोशी थी।

डाइनआउट का ग्रेट इंडियन रेस्तरा फेस्टिवल

Check Also

Manoj Bajpayee associated with Nand Ghar movement

नंद घर आंदोलन से जुड़े मनोज बाजपेयी

मुंबई. देश भर में 14 लाख आंगनवाड़ियों में आमूल बदलाव लाने से उद्देश्य से नंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *