रविवार, अगस्त 03 2025 | 04:22:26 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / मोटो जी30, जी10 पावर क्वॉड रियर कैमरों के साथ
Moto G30, G10 power quad with rear cameras

मोटो जी30, जी10 पावर क्वॉड रियर कैमरों के साथ

नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) ने किफायती दर में दो स्मार्टफोन मोटो जी10 पावर (Smartphone mobile Moto g10 power) और मोटो जी30 (Smartphone mobile moto g30) को लॉन्च किया है, जो एंड्रॉयड 11 ओएस पर रन करेगा। 4जीबी रैम प्लस 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए मोटो जी30 (Smartphone mobile moto g30 Price in India) की कीमत 10,999 रखी गई है। यह फोन डार्क पर्ल और पेस्टल स्काई कलर्स में उपलब्ध है, जबकि 4जीबी रैम प्लस 64जीबी स्टोरेज मोड के लिए मोटो जी10 पावर की कीमत 9999 रखी गई है।

Smartphone mobile Moto G30 features

मोटो जी30 (Smartphone mobile moto g30) को 6.5 इंच की एचडी प्लस (720 एक्सएल गुना 1600 पिक्सल) मैक्स विजन टीएफीटी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हट्र्ज है। यह फोन 4जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 एसओसी द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 64एमपी का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 2 एमपी मैक्रो शूटर और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें एक 13 एमपी का कैमरा सेंसर भी है।

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो ई7

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *