शनिवार , मई 04 2024 | 05:04:47 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / मारुति ड्राइविंग स्कूल से 1.5 मिलियन लोग जुड़े

मारुति ड्राइविंग स्कूल से 1.5 मिलियन लोग जुड़े

नई दिल्ली। ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल (Driving Training School) मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल (Maruti suzuki Driving School) (एमएसडीएस) ने सफलतापूर्वक 1.5 मिलियन लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का प्रशिक्षण दे चुका है। भारतीय सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए एमएसडीएस की अवधारणा पेश की गई, इसने गुणवत्तापूर्ण ड्राइविंग प्रशिक्षण (Driving Training School) के क्षेत्र में विश्वस्तरीय मानक स्थापित किए हैं। एमएसडीएस अपने आधुनिक प्रशिक्षण तरीकों से निरंतर नए मानक स्थापित करता रहा है, जिसमें अत्याधुनिक ड्राइविंग सिमुलेटर और सावधानीपूर्वक डिजाइन किए गए व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक पाठ्यक्रम शामिल हैं।

देश भर के 238 शहरों में 492 से अधिक सेंटर

मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एण्ड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि यह भारत की अग्रणी पेशेवर ड्राइविंग स्कूल (Driving Training School) श्रृंखला है, जिसके देश भर के 238 शहरों में 492 से अधिक सेंटर हैं। एमएसडीएस नेटवर्क के साथ तकरीबन 1400 मान्यता प्राप्त एवं अनुभवी विशेषज्ञ प्रशिक्षक जुड़े हुए हैं।

सरकारी कर्मचारियों के लिए मारुति सुजुकी का बंपर ऑफर

 

Check Also

5-Star Safe Kushaq and Slavia get even safer with Model Year 24 (MY 24) update

5-स्टार सुरक्षित कुशाक और स्लाविया मॉडल ईयर 24 (MY 24) अपडेट के साथ और भी सुरक्षित हुई

कुशाक और स्लाविया दोनों के लिए पूरी रेंज में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *