शुक्रवार , मई 03 2024 | 10:09:57 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ब्लू स्टार की स्पिलिट एसी की सस्ती रेंज
Blue Star's cheap range of split ACs

ब्लू स्टार की स्पिलिट एसी की सस्ती रेंज

मुंबई।  ब्लू स्टार (Blue star limited) ने ‘मास प्रीमियम स्पिलिट एयर कंडीशनर्स (Mass premium split air conditioners) की अपनी नई रेंज की शुरुआत की। ब्लू स्टार लिमिटेड (Blue star limited) के प्रबंध निदेशक बी. त्यागराजन ने कहा कि हमने व्यापक बाजार की पूर्ति करने और अपनी बाजार पहुंच का विस्तार करने के लिए स्प्लिट एसी (Mass premium split air conditioners) की अपनी नई रेंज की शुरुआत के साथ, स्वयं को रणनीतिक रूप से खुद को ‘मैस्टिज ब्रांड के रूप में पुन: स्थापित किया है।

Blue star इन्वर्टर स्पिलिट एसी Price

ब्लू स्टार (Blue star split air conditioners) की ‘प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी को कायम रखते हुए ‘वहनीयता ऐसा मापदंड है जिस पर हमने इस सीजन की शुरुआत के लिए फोकस किया है।  नई रेंज में 3 स्टार, 4 स्टार एवं 5 स्टार इन्वर्टर स्पिलिट एयर कंडीशनर्स (Blue star split air conditioners) शामिल हैं, जो कि 0.80टीआर 3 स्टार इन्वर्टर स्पिलिट एसी (Blue star Invertor split air conditioners) के लिए 25,990 रुपए की प्रारंभिक कीमत पर उपलब्ध हैं। एसी 0.80टीआर से 2 टीआर तक विभिन्न कूलिंग क्षमता में उपलब्ध हैं।

ब्लू स्टार करेगी कॉमर्शियल रेफ्रिजरेशन का विस्तार

Check Also

With increasing infrastructure in Jaipur, Bizongo will provide benefits of digitalization and financing in purchasing steel and aluminum.

जयपुर में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, बिजोंगो देगा स्टील और एल्यूमीनियम खरीदने में डिजिटलीकरण एवं फाइनेंसिंग का फायदा

जयपुर। राज्य सरकार जयपुर में एक्सप्रेसवे और राजमार्ग दोनों के माध्यम से सड़क नेटवर्क को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *