गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 07:12:28 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / आदित्य बिड़ला सन लाइफ का इनकम प्लस प्लान

आदित्य बिड़ला सन लाइफ का इनकम प्लस प्लान

नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (Aditya Birla Capital Limited) (एबीसीएल) की जीवन बीमा क्षेत्र की सहयोगी कंपनी आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस (Aditya Birla Sun Life Insurance) (एबीएसएलआई) ने बेहद फ्लेक्सिबल बचत योजना  एबीएसएलआई विजन लाइफ इनकम प्लस प्लान (Income Plus Plan of Aditya Birla Sun Life) पेश करने की घोषणा की है, जो नियमित आय की गारंटी देती है और आवश्यकतानुसार बोनस भी प्रदान करती है। यह नॉन-लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग व्यक्तिगत योजना है, जिसमें विभिन्न प्रकार के विकल्प दिए गए हैं।

 बचत योजना ग्राहक को 30 वर्ष तक गारंटीशुदा

आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस (Aditya Birla Sun Life Insurance) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी कमलेश राव ने कहा कि इसे जीवन के विभिन्न चरणों में ग्राहक की खास वित्तीय जरूरतें पूरी करने के लिए अलग-अलग तरीके से ढाला जा सकता है। यह बचत योजना  (Income Plus Plan of Aditya Birla Sun Life) ग्राहक को 30 वर्ष तक गारंटीशुदा नियमित आय का आराम देती है, ताकि वह अपने जीवन लक्ष्य हासिल कर सके और उसे व्यापक जीवन बीमा के फायदे भी मिलते रहें।

सुविधा के अनुसार निकाल भी सकता ग्राहक

इसके अलावा इस योजना में पूरी तरह फ्लेक्सिबल बोनस भुगतान का फायदा भी मिलता है, जिसे संपदा जुटाने के लिए इक_ा भी किया जा सकता है और जरूरत पडऩे पर ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार निकाल भी सकता है। एबीएसएलआई विजन लाइफइनकम प्लस प्लान (Income Plus Plan of Aditya Birla Sun Life) में जरूरत पडऩे पर फौरन नकदी प्राप्त होने का फायदा तो है ही, जीवन भर टैक्स फ्री अतिरिक्त आय की गारंटी भी मिलती है।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ की डिजिशील्ड पेशकश

Check Also

AI and Cybersecurity Leader SecureAuth Appoints Geoffrey Mattson to Help Enterprises Secure Complex Human, Machine, and AI-Agent Identities

AI और साइबर सुरक्षा लीडर, SecureAuth ने Geoffrey Mattson को नियुक्त किया, उद्यमों को जटिल मानव, मशीन और AI-एजेंट पहचानों को सुरक्षित करने में मिलेगी मदद

इरविन, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका. AI-संचालित आइडेंटिटी सिक्योरिटी (identity security) में अग्रणी, SecureAuth ने आज Geoffrey Mattson को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *