जयपुर. बीएसएच होम अप्लायंसेज ने हाल ही में रेफ्रिजरेटर्स की नई श्रृंखला बॉश मैक्स फ्लेक्स का लॉन्च किया है। भारतीय घरों की जरूरतों के अनुरूप विकसित की गई घरेलू रेफ्रिजरेटर्स की यह नई श्रृंखला स्टोरेज के लचीलेपन की एक बड़ी जरूरत का समाधान करेगी। नीरज बहल, एमडी, बीएसएच होम अप्लायंसेज (भारत एवं सार्क) ने कहा, हमें एक अलग और मेड-इन-इंडिया उत्पाद का विकास करने की ओर अग्रसर किया, जो रेफ्रिजरेटर में स्पेस की अवधारणा को बदल देगा। इस श्रृंखला को शुरुआत में ही बाजार में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और हमें विश्वास है कि इस बार गर्मियों में इस उत्पाद के लिए उपभोक्ताओं की मांग बहुत ही मजबूत होगी।
Corporate Post News