रविवार, अगस्त 03 2025 | 03:26:07 PM
Breaking News
Home / ब्रेकिंग / महंगाई से दवाओं की कीमतें होंगी तय!

महंगाई से दवाओं की कीमतें होंगी तय!

पेट्रोल डीजल की महंगाई से भले ही अभी राहत न मिल रही हो लेकिन दवाओं की
कीमत में राहत मिल सकती है क्योंकि अब महंगाई के बढ़ने और घटने के साथ
दवा की कीमतें तय हो सकती है। इसके लिए नीति आयोग ने सुझाव दिया है कि
दवाओं की कीमत को थोक मूल्य सूचकांक यानि डब्ल्यूपीआई से जोड़ जाए।
फिलहाल दवा कंपनियां सालाना दाम बढ़ाती हैं।

दवाओं की कीमत को थोक मूल्य सूचकांक से जोड़ने के लिए ड्रग प्राइस
कंट्रोल ऑर्डर 2013 को बदला जाएगा। इससे फार्मा इंडस्ट्री को झटका लगा
सकता है। अभी सिर्फ जरूरी दवाएं डब्ल्यूपीआई से जुड़ी हैं। प्रस्ताव
मंजूर होने पर सभी मेडिसिन डब्ल्यूपीआई जुड़ेंगी। इससे कंपनियों को दवाओं
की कीमत घटानी भी पड़ सकती हैं। फार्मा प्रोडक्ट के लिए अलग सूचकांक
बनाने की भी सिफारिश की गई है। इस पर नीति आयोग और फार्मा मंत्रालय में
सहमति है। बता दें कि अभी 850 दवाओं की कीमत पर सरकारी नियंत्रण है। दवा
कंपनियों को सालाना 10 फीसदी दाम बढ़ाने की इजाजत है।

Check Also

IIHMR विश्वविद्यालय जयपुर

IIHMR विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह 19 जुलाई को, राजस्थान के राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे

जयपुर. IIHMR विश्वविद्यालय, जयपुर – भारत में स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन में सर्वोच्च स्थान प्राप्त विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *