जयपुर. सही मायने में देश के इकलौते ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस मीशो (e-commerce marketplace Meesho) के लिए वर्ष 2022 ऐतिहासिक रहा है। इंटनेट कॉमर्स को सभी के लिए लोकतांत्रिक बनाने के मिशन की दिशा में मीशो ने इस दौरान कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं। कंपनी ने वर्ष 2022 में तीन सेल्स रिकॉर्ड कायम किए हैं, जिसमें हर रिकॉर्ड ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है। कम कीमतें और विस्तृत वर्गीकरण के दम पर इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (e-commerce platform) ने देश के हर कोने से ग्राहक हासिल किए हैं।
ई-कॉमर्स से जुड़ने वाले सप्लायर्स की संख्या 40 फीसदी बढ़ी
पिछले एक वर्ष में मीशो (Meesho) के साथ जुड़ने वाले एमएसएमई की संख्या तेजी से बढ़ी है, क्योंकि कंपनी ने इंडस्ट्री को प्राथमिकता में रखने वाली नीतियां जैसे ज़ीरो कमीशन और ज़ीरो पेनल्टी को अपनाया है। पिछले 12 महीने में राजस्थान से 700 से अधिक सेलर्स करोड़पति बने हैं, जबकि इस दौरान लखपति बनने वाले सेलर्स की संख्या 19,000 है। इस वर्ष राजस्थान से ई-कॉमर्स से जुड़ने वाले सप्लायर्स की संख्या 40 फीसदी बढ़ी है, जिसमें से 60 फीसदी ने अपना सफर मीशो के साथ शुरू किया है।
राजस्थान के ग्राहकों ने इन चीजों की सबसे ज्यादा खरीदारी की
मीशो पर राजस्थान के ग्राहकों ने जिन चीजों की सबसे ज्यादा खरीदारी की है उनमें ब्लूटूथ हेडफोन और इयरफोन, लहंगा चोली, स्मार्ट वॉच, एक्सटेंशन बोर्ड और कॉटन बैडशीट शामिल हैं। ई-कॉमर्स हर भौगोलिक क्षेत्र और सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के ग्राहकों को तेजी से अपनी ओर खींच रहा है, ऐसे में मीशो देश के विविधताओं से भरे ग्राहकों के आधार में पहुंच और
सामर्थ्य बढ़ा रहा है।
Corporate Post News