कंपनी के 37.70 करोड़ रुपए के इश्यू की कीमत 16.25 रुपए प्रति शेयर, 31 जनवरी को होगा बंद
मुंबई. जेट फ्रेट लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का इश्यू (jet freight logistics limited issue) 20 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। कंपनी के 37.70 करोड़ रुपए के इश्यू की कीमत 16.25 रुपए प्रति शेयर है। यह 31 जनवरी को बंद होगा। जेट फ्रेट के अध्यक्ष रिचर्ड थेकनाथ ने कहा कि हमारी व्यावसायिक पहल व्यवसाय विस्तार के 4 पी पर बनी है जिसमें उत्पाद विस्तार, लोग और संस्कृति, प्रक्रिया स्वचालन और व्यवसाय को बढ़ावा देना शामिल है। कंपनी के बोर्ड ने 14 दिसंबर, 2022 को पात्र इक्विटी शेयरधारकों को राइट्स इश्यू के माध्यम से इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी।
Corporate Post News