बुधवार , अप्रेल 24 2024 | 01:32:10 PM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / 27 को खुलेगा अदाणी एंटरप्राइजेज का FPO, क्या करें इन्वेस्टर ?
Good news for Adani Group, Sri Lanka approves group's investment

27 को खुलेगा अदाणी एंटरप्राइजेज का FPO, क्या करें इन्वेस्टर ?

Jaipur. अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises F.P.O.) के 20,000 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) ने गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर पर चोट पहुंचाई और यह 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया व दो महीन के निचले स्तर 3,446 रुपये को छू गया। विश्लेषकों ने हालांकि इस पेशकश में आवेदन करने की सलाह दी है और शेयर पर तेजी का नजरिया दोहराया है क्योंकि अक्षय ऊर्जा में समूह का खासा कारोबार है।

FPO निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका

केआर चोकसी होल्डिंग्स (KR Choksi Holdings) के प्रबंध निदेशक देवेन चोकसी ने कहा, एफपीओ निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका होगा क्योंकि ये रकम अक्षय ऊर्जा, सड़क परिसंपत्तियों व अन्य बुनियादी ढांचा परिसंपत्तियों (एयरपोर्ट समेत) को आवंटित किए गए हैं। चूंकि अक्षय ऊर्जा देसी अर्थव्यवस्था के लिए बढ़त का अगला जरिया होगा, ऐसे में इस ऊर्जा पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने वाली कोई कंपनी निवेश आकर्षित करेगी। इसलिए हम शेयर में पहले के मुकाबले सकारात्मकता की उम्मीद कर रहे हैं। अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ के लिए 3,112 से 3,276 रुपये प्रति शेयर है।

Check Also

Non-Banking Financial IIFL Finance

आईआईएफएल ने बॉन्ड्स पर 9 प्रतिशत ब्याज दर पेश की

जयपुर: भारत की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाईनेंशल कंपनियों में से एक, आईआईएफएल फाईनेंस (Non-Banking Financial …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *