गुरुवार , मई 02 2024 | 08:12:26 AM
Breaking News
Home / बाजार / SBI Q3 Results : सर्वोच्च स्तर पर पंहुचा बैंक का दिसंबर तिमाही का मुनाफा
SBI Q3 Results: December quarter profit of the bank reached the highest level

SBI Q3 Results : सर्वोच्च स्तर पर पंहुचा बैंक का दिसंबर तिमाही का मुनाफा

Jaipur. भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) ने दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में अब तक का सर्वोच्च तिमाही मुनाफा दर्ज किया है। इस अवधि में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 68.47 फीसदी की उछाल के साथ 14,205 करोड़ रुपये रहा। बैंक के मुनाफे ने विश्लेषकों के अनुमान को पीछे छोड़ दिया। इसमें शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन में बढ़ोतरी और कर्ज के नुकसान के लिए प्रावधान में भारी गिरावट का अहम योगदान रहा। ब्लूमबर्ग ने बैंक का मुनाफा 13,212 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

बैंक शेयर 3.12 फीसदी की बढ़त

बैंक का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.12 फीसदी की बढ़त के साथ 544.45 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2022 में 13.27 फीसदी रहा। बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा (Bank Chairman Dinesh Kumar Khara) ने कहा, बैंक अच्छी तरह से पूंजीकृत बना रहा और हम उम्मीद करते हैं कि आंतरिक अर्जन कारोबार की सामान्य बढ़ोतरी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा।

Check Also

ऑनर ने एक्स सीरीज में ऑनर एक्स9बी लॉन्च किया

  जयपुर. ऑनर ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक्स सीरीज में ऑनर एक्स9बी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *