रविवार, अगस्त 03 2025 | 04:41:21 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनंदन से पहले इस जांबाज महिला पायलट पर बन रही है फिल्म

अभिनंदन से पहले इस जांबाज महिला पायलट पर बन रही है फिल्म

 मुम्बई. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से सुरक्षित वापसी के बाद इस घटना पर फिल्म बनाने की होड़ सी लग गई है। इसकी एक वजह हाल ही में आई फिल्म उड़ी भी है। उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन खूब अच्छा रहा।

एक और जांबाज की कहानी

अब जल्द ही परदे पर एयर फोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक दिखाई देगी। कारगिल गर्ल नाम की इस फिल्म में जाह्नवी कपूर गुंजन की भूमिका निभाएंगी। गुंजन ग्रेजुएशन के बाद ही एयर फोर्स में चली गई थीं। एयर फोर्स की पहली महिला पायलट बैच में से एक गुंजन हैं। इस बैच में कुल 25 महिलाएं थीं। कारगिल युद्ध के दौरान उनकी ड्यूटी कश्मीर में लगाई गई थी और उन्होंने घायल सैनिकों को युद्ध मैदान से लाने की जिम्मेदारी निभाई थी। गुंजन पहली महिला हैं जिन्हें शौर्य चक्र मिला है।

पंकज त्रिपाठी बनेंगे पिता

फिल्म में गुंजन सक्सेना बनी जाह्नवी के पिता पंकज त्रिपाठी बनेंगे। जबकि अंगद बेदी उनके भाई अंशुमान सक्सेना के किरदार में होंगे जो खुद एक आर्मी अफसर हैं। अंगद बेदी सूरमा के बाद अब कारगिल गर्ल में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं।

Check Also

सन नियो के शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ में आकाश जग्गा लीड रोल में, बोले- “राजस्थान से है एक खास जुड़ाव”

जयपुर. लड़की की मुख्य भूमिका का खुलासा करने के बाद, सन नियो ने अपने अपकमिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *