गुरुवार , मई 02 2024 | 09:57:32 AM
Breaking News
Home / बाजार / एवलॉन टेक्नोलॉजिज लिमिटेड का आईपीओ 03 अप्रैल को खुलेगा
Avalon Technologies Limited IPO will open on 03 April

एवलॉन टेक्नोलॉजिज लिमिटेड का आईपीओ 03 अप्रैल को खुलेगा

नई दिल्ली। एवलॉन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Avalon Technologies Limited) के 2 रूपये के अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों की कुल 865 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (Avalon Technologies Limited IPO) सोमवार, 3 अप्रैल, 2023 को खुलेगा। इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में ₹ 320 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है और विक्रेता शेयरधारकों द्वारा ₹ 545 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल में शामिल है। एंकर इन्वेस्टर बिडिंग की तारीख शुक्रवार, 31 मार्च, 2023 है। ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 3 अप्रैल, 2023 को खुलेगा और गुरुवार, 6 अप्रैल, 2023 को बंद होगा।

ऑफर का प्राइस बैंड यह रहेगा

ऑफर का प्राइस बैंड ₹415 से ₹436 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 34 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 34 इक्विटी शेयरों के गुणक में बोली लगाई जा सकती है। कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग अपने और अपने सहायक कंपनियों में से एक, एवलॉन टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज द्वारा लिए गए कुछ कर्जो के सभी या एक हिस्से का पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान 145 करोड़ रुपये तक करेगी। इसके अलावा 90 करोड़ रुपये कंपनी के वर्किंग कैपिटल के जरूरतों को पूरा करने तथा शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

ऑफर फॉर सेल

ऑफर फॉर सेल में कुल मिलाकर कुन्हामेद बिचा के 131 करोड़ रुपये तक और भास्कर श्रीनिवासन के 172 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर शामिल हैं (प्रवर्तक बेचने वाले शेयरधारक)। इसके अलावा टी पी इम्बिचम्मद के 16 करोड़ रुपये तक; मरियम बिचा के 10 करोड़ रुपये तक; आनंद कुमार के 75.5 करोड़ रुपये तक; सरदेय सेशु कुमार के 65 करोड़ रुपये तक और लुकुमन वीडू एडियानम के 75.5 करोड़ रुपये तक के शेयर शामिल है। जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Check Also

ऑनर ने एक्स सीरीज में ऑनर एक्स9बी लॉन्च किया

  जयपुर. ऑनर ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक्स सीरीज में ऑनर एक्स9बी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *