शुक्रवार, अगस्त 08 2025 | 05:32:17 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / वीवो ने भारत में पेश की टी2 5जी सीरीज, हाई-परफॉर्मेंस वाले टी2 और टी2 एक्स स्मार्टफोन पेश
Vivo introduces T2 5G series, high-performance T2 and T2X smartphones in India

वीवो ने भारत में पेश की टी2 5जी सीरीज, हाई-परफॉर्मेंस वाले टी2 और टी2 एक्स स्मार्टफोन पेश

नई दिल्ली। इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आज अपनी नई टी2 5जी सीरीज (Vivo T2 5G series) के लॉन्च के साथ भारत में अपने सीरीज टी पोर्टफोलियो का विस्तार किया। पूरी तरह से नई टी2 5 जी सीरीज दो स्टाइलिश और शक्तिशाली स्मार्टफोन, टी2 5जी और टी2 एक्स 5 जी लेकर आई है, जिन्हें युवा मिलेनियल्स और जेन जेड यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

मल्टीटास्किंग जरूरत पूरा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी से लैस

शक्तिशाली 5 जी चिपसेट द्वारा संचालित, टी2 5जी सीरीज को हाई परफॉर्मेंस और एक शानदार यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वीवो इंडिया के ऑनलाइन बिजनेस के डायरेक्टर पंकज गांधी ने कहा, “टी2 5जी सीरीज के साथ कस्टमर को ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध कराना चाहते हैं, जो बेहतर प्रदर्शन और शानदार यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। टी2 5जी और टी2 एक्स 5जी दोनों ही हमारे कंज्यूमर की मल्टीटास्किंग जरूरतों को पूरा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी से लैस हैं। दोनों स्मार्टफोन हर पहलू में एक टर्बो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *